Advertisement
सहरसा : मुख्य आरोपित ने किया सरेंडर
सहरसा : चर्चित नर्तकी मधु हत्याकांड में सोनवर्षाराज थाना में दर्ज मामले के नामित मुदालह विराटपुर के आशीष कुमार सिंह ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम राजेश कुमार के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां से उसे न्यायिक दंडाधिकारी ने न्यायिक अभिरक्षा में लेकर मंडल कारा भेज दिया. मालूम हो कि बीते 21 फरवरी को धबौली निवासी […]
सहरसा : चर्चित नर्तकी मधु हत्याकांड में सोनवर्षाराज थाना में दर्ज मामले के नामित मुदालह विराटपुर के आशीष कुमार सिंह ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम राजेश कुमार के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां से उसे न्यायिक दंडाधिकारी ने न्यायिक अभिरक्षा में लेकर मंडल कारा भेज दिया. मालूम हो कि बीते 21 फरवरी को धबौली निवासी विजेंद्र प्रसाद सिंह ने सोनवर्षा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी
कि बटराहा का दिलीप यादव 20 फरवरी को साढ़े आठ बजे रात्रि में मेरी भांजी आकृति कुमारी के घर वास्तु विहार आया और आशीष कुमार सिंह के बहन की शादी में स्टेज प्रोग्राम करने के लिए स्कॉर्पियो से ले गया. मेरी भांजी स्टेज पर डांस कर रही थी. उस समय सामने आशीष कुमार सिंह उनका परिवार एवं उनके मित्रगण रायफल व पिस्टल से गोली चला रहे थे. जिसमें एक गोली मेरी भांजी को आगे से सिर में लगी. जिससे वह प्रोग्राम स्टेज पर ही गिर गयी.
दिलीप यादव ने हमलोगों को सूचना देते हुए नया बाजार आयुष नर्सिंग होम लाकर भर्ती किया. जहां पर मेरी भांजी की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मेरा दावा है कि आशीष कुमार सिंह एवं उनके मित्रगण के द्वारा चलायी जा रही गोली से ही मेरी भांजी की मौत हुई है. घटना के संबंध में सारी बातों की जानकारी मुझे मेरी भांजी ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement