सहरसा : शहर के गौतम नगर वार्ड नंबर 16 में संचालित किसान विकास ट्रस्ट नाम के एक एनजीओ में बेरोजगार युवक व युवतियों के साथ ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को संस्था में प्रशिक्षण के लिए आये दर्जनों लोगों ने सदर थाना पहुंच न्याय की गुहार लगायी. संस्था के ट्रेनर राकेश कुमार खां ने बताया कि संस्था के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार झा के द्वारा पेसेंट केयर व जेनरल ड्यूटी असिस्टेंट के प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति से दो हजार रुपये की दर से उगाही की गयी थी.
लेकिन कुछ ही दिनों के प्रशिक्षण के बाद सेंटर को बंद कर फरार हो गया. ठगी का शिकार बनी युवतियों ने बताया कि उन लोगों को अपोलो हॉस्पीटल में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था. थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी है. प्रशिक्षण ले रही सानू प्रिया, प्रीति कुमारी, गुड़िया कुमारी, किरण कुमारी, अंजनी, अर्चना, सोनी, जिआ सहित अन्य ने बताया कि उन लोगों को संचालक द्वारा दो महीने में ही प्रमाण पत्र देने की बात कही गयी थी. जबकि सभी लोग चार महीना से भटक रहे हैं. ठगी का शिकार हुई स्थानीय युवतियों के अलावे बेगूसराय व बरौनी के भी लोग शामिल हैं. थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे ने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि संस्था के द्वारा 45 लोगों के साथ नौकरी व प्रशिक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है.