डीआइजी ने दी साप्ताहिक प्रेसवार्ता में जानकारी
Advertisement
वायरल वीडियो मामले में पांच नामजद, दो गिरफ्तार: डीआइजी
डीआइजी ने दी साप्ताहिक प्रेसवार्ता में जानकारी सहरसा : साइकिल से पढ़ने जा रही एक छात्रा के साथ सरेआम छेड़खानी व वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते कार्रवाई शुरू कर दी है. वीडियो दो माह पूर्व का है. जिसे 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. कोसी प्रक्षेत्र के […]
सहरसा : साइकिल से पढ़ने जा रही एक छात्रा के साथ सरेआम छेड़खानी व वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते कार्रवाई शुरू कर दी है. वीडियो दो माह पूर्व का है. जिसे 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि 27 अगस्त को वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने संवेदनशीलता को देखते सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने स्वत: संज्ञान लेकर अपने स्वलिखित बयान के आधार पर सदर थाना में धारा 341, 323, 342, 354 बी, 354 डी, 504, 506, 509, 34 भादवि एवं 66 ई, 67, 67 ए आईटी एक्ट, पोक्सो एक्ट 8, 12, 17, 18 के तहत पांच नामजद व दो अज्ञात पर मामला दर्ज किया है.
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के महज बारह घंटे के अंदर प्राथमिकी के दो नामजद अभियुक्त सिमराहा निवासी पंकज कुमार यादव, चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. डीआइजी ने कहा कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 24 घंटे के अंदर अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर छानबीन शुरू की गयी. जिसमें आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. पीड़िता का भी पता लगाया जा रहा है. पीड़िता व उसके परिवार वालों से संपर्क कर उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा जायेगा. यदि उन्हें कोई आपत्ति होगी तो पुलिस स्वयं मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. मामला महिला उत्पीड़न से जुड़ा है. पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. इस तरह के मामले में कोई लापरवाही नहीं होगी. आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए लाया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि वायरल वीडियो में साइकिल के कैरियर पर किताब रखकर पढ़ने या पढ़कर वापस अपने घर लौट रही एक छात्रा दिख रही है. रेलवे लाइन के बगल में स्कूली छात्रा के साथ दिनदहाड़े मनचले युवकों द्वारा छेड़खानी की जा रही है. छात्रा के साथ करीब आधा दर्जन मनचले बदतमीजी कर रहे हैं.
सात दिनों में 306 गिरफ्तारी
साप्ताहिक प्रेसवार्ता में डीआइजी श्री चौधरी ने बताया कि 20 से 26 अगस्त तक तीनों जिला में कुल 306 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें सहरसा में 170, सुपौल में 54, मधेपुरा में 82 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार लोगों में से 77 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. उन्होंने बताया कि सहरसा में दो देसी पिस्तौल, दो गोली, छह पिकअप वैन, 14 सौ लीटर देसी व नौ लीटर विदेसी शराब, एक मोबाइल, 34 बोरा मुरही, एक चाकू बरामद किया गया है. वहीं सुपौल में एक बाइक, 52 हजार चार सौ नकद, दो लीटर नेपाली शराब बरामद किया गया है. मधेपुरा में दो दोपहिया, एक चारपहिया, एक लाख तीन हजार 450 रुपये, 114 लीटर देसी, 36 लीटर विदेसी शराब, साढ़े पांच किलो गांजा, 60 लीटर केरोसिन तेल बरामद किया गया है. प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, डीआइजी कार्यालय के संतोष दीक्षित, अमित पाठक, शिवकुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement