सहरसा : साइकिल से पढ़ने जा रही एक छात्रा के साथ सरेआम छेड़खानी व वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते कार्रवाई शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर छानबीन शुरू की गयी. जिसमें आरोपितों की पहचान कर ली गयी है. पीड़िता का भी पता लगाया जा रहा है.
पीड़िता व उसके परिवार वालों से संपर्क कर उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कहा जायेगा. यदि उन्हें कोई आपत्ति होगी तो पुलिस स्वयं मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. मामला महिला उत्पीड़न से जुड़ा है. पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. इस तरह के मामला में कोई लापरवाही नहीं होगी. आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक युवक को पूछताछ के लिए लाया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.
वायरल वीडियो में साइकिल के कैरियर पर किताब रखकर पढ़ने या पढ़कर वापस अपने घर लौट रही एक छात्रा दिख रही है. रेलवे लाइन के बगल में स्कूली छात्रा के साथ दिनदहाड़े मनचले युवकों द्वारा छेड़खानी की जा रही है. छात्रा के साथ करीब आधा दर्जन मनचले लड़की बदतमीजी कर रहे हैं. सभी लड़के स्थानीय भाषा में एक दूसरे से बात कर रहे हैं. कुछ मनचले युवक लड़की का दुपट्टा तक खींच लेते हैं और जब वह भागने का प्रयास करती है तो उसे खदेड़ कर जमीन पर पटक देते हैं. लड़कों पर लड़की के रोने और गिड़गिड़ाने का भी कोई असर नहीं हुआ. एक लड़का पीड़िता को बचाने की कोशिश कर रहा है.