सिमरी : बिहार में बीते कुछ महीनों में अपराध में बढ़ोतरी ने आम लोगों में डर पैदा कर दिया है. यह डर आम लोगों के साथ-साथ राज्य में सत्ता की जदयू पार्टी के नेताओं को भी है. बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि ने अपनी जान बचाने की गुहार प्रशासन से लगायी है. लेकिन प्रशासन सोया है. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष के रातों की नींद गायब हो गयी है.
Advertisement
फोन पर जान से मारने की दी थी धमकी, अब तक कार्रवाई नहीं
सिमरी : बिहार में बीते कुछ महीनों में अपराध में बढ़ोतरी ने आम लोगों में डर पैदा कर दिया है. यह डर आम लोगों के साथ-साथ राज्य में सत्ता की जदयू पार्टी के नेताओं को भी है. बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि ने अपनी जान बचाने की गुहार प्रशासन […]
क्या है मामला. बीते 30 जुलाई को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद चंद्रमणि को जान से मारने की धमकी दी गयी. बख्तियारपुर थाना को दिए आवेदन में जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीते 30 जून को रात्रि नौ बज कर 28 मिनट से नौ बजकर 32 मिनट तक मेरे मोबाइल नंबर पर एक नंबर से गाली व जान से मारने की धमकी दी गयी. जिसके बाद जिला अध्यक्ष ने इसकी सूचना वाट्स ऐप से मैसेज कर एसडीओ, डीएम और एसपी को दी.
इसके बाद बख्तियारपुर थाना में लिखित शिकायत देकर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा सुनिश्चित कराने की गुहार लगायी थी. लेकिन बीस दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन सुस्ती की चादर ओढ़े हुए हैं. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंद्रमणि पर अपराधियों की नजर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement