सहरसा : रात में पुलिस के चौकस रहने के कारण अब चोरों ने दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है. दिन में पुलिस भी निश्चिंत रहती है. जिसका फायदा चोरों ने उठाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को चोरों ने कायस्थ टोला निवासी एचडीएफसी बैंक मुंबई में कार्यरत शिवकुमार सिंह के घर का कुंडी काट साढ़े चार लाख के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली.
Advertisement
अब रात में कम, दिन में होती है चोरी
सहरसा : रात में पुलिस के चौकस रहने के कारण अब चोरों ने दिन में ही चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है. दिन में पुलिस भी निश्चिंत रहती है. जिसका फायदा चोरों ने उठाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को चोरों ने कायस्थ टोला निवासी एचडीएफसी बैंक मुंबई में कार्यरत शिवकुमार […]
जानकारी के अनुसार, बैंक कर्मी की पत्नी कायस्थ टोला में ही रहती है. पुत्री अंजनी मिशन कॉलोनी में रहती है. वहीं गृहस्वामी ने स्टेशन एक काउंटर लिया है. उसे चलाने वाले संतोष झा व अन्य किरायेदार के रूप में सपरिवार रहते हैं. कर्मी की पत्नी व पुत्री मंगलवार को जानकी एक्सप्रेस से कटिहार गयी थी. किरायेदार संतोष झा भी अपनी पत्नी को मायके लेकर गया था. घर में कोई नहीं था. गुरुवार को संतोष पैंसेंजर ट्रेन से सहरसा आया था और अंजनी जानकी से सहरसा पहुंची थी.
अंजनी अपने घर चली गयी एवं संतोष स्टेशन पर ही काउंटर पर रुक गया. शाम चार बजे संतोष आया, तो देखा कि कमरे की कुंडी कटी थी और सामान अस्त-व्यस्त था. जिसके बाद उसने मामले की सूचना अंजनी को दी. सूचना पर पहुंची अंजनी ने बताया कि चोरों ने जेवरात, नकदी व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लगभग तीन लाख के जेवरात व लगभग डेढ़ लाख नकदी की चोरी कर ली. अंजनी ने बताया कि विस्तृत जानकारी मां के आने के बाद ही पता चल पायेगा. उसने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement