सहरसा : जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी अंतर्गत अलानी गांव में एक अधेड़ को बुधवार की देर रात गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अलानी निवासी बुलक निषाद सड़क किनारे स्थित अपने दरवाजे पर सोया हुआ था. अचानक तीन व्यक्ति हथियार के साथ आये और गोली मारकर मकई की खेत की तरफ फरार हो गये.
गोली बुलक की पीठ में लगी है. गोली की आवाज सुनकर जगे परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए सलखुआ पीएचसी लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंचे चिड़ैया ओपी अध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने घटना स्थल से कारतूस का अगला भाग बरामद किया. घटना के संबंध में जख्मी बुलक निषाद ने बताया कि अलानी हाट में जिला परिषद द्वारा एक कला मंच के निर्माण को लेकर एक ठेकेदारी मिली थी. जिसमें अलानी पंचायत के वर्तमान मुखिया संजू निषाद के पति सह पैक्स अध्यक्ष ललिकांत निषाद भी पार्टनर था.
उन्होंने सारी राशि हजम कर ली. इसी बात को लेकर द्वंद्व चल रहा था. इसी प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि देर रात करीब ढ़ाई बजे हम लघुशंका कर दरवाजे के बाहर बेंच पर लेटे ही थे कि शशिकांत निषाद, निशिकांत निषाद, मुखिया पति सह पैक्स अध्यक्ष ललिकांत निषाद ने आया और गोली मारकर हमें जख्मी कर दिया है. उन्होंने पुलिस को दिये बयान में पंचायत के मुखिया संजू निषाद को भी आरोपित बनाया है. ओपी अध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने बताया कि घटना स्थल से बरामद कारतूस के अग्र भाग को जांच के लिए भेजा जायेगा तथा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है.