17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा : बराती व राहगीरों से लूटपाट

सिमरी (सहरसा) : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य मार्ग के हुसैनचक चौक से सौ मीटर दक्षिण पुल के समीप शुक्रवार को लगभग एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बरात सहित राहगीरों के साथ लूटपाट की. इस दौरान एक गाड़ी के नहीं रोकने पर अपराधियों ने गोली चला दी, जो गाड़ी के […]

सिमरी (सहरसा) : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य मार्ग के हुसैनचक चौक से सौ मीटर दक्षिण पुल के समीप शुक्रवार को लगभग एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बरात सहित राहगीरों के साथ लूटपाट की. इस दौरान एक गाड़ी के नहीं रोकने पर अपराधियों ने गोली चला दी, जो गाड़ी के हेडलाइट पर लगी. वहीं घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर जांच-पड़ताल की. इस मामले में बनमा इटहरी प्रखंड के महारास गांव निवासी माधव सिंह ने थाना में आवेदन दिया है.
सुबह तीन बजे घटी घटना : शुक्रवार को तरियामा गांव से स्वर्गीय बसंत साह के पुत्र मुरारी कुमार की शादी के लिए बरात परमिनिया गांव गयी थी. सुबह के करीब तीन बजे वापस गांव लौटने के क्रम में हुसैनचक चौक से आगे पुल के समीप सड़क पर अपराधियों ने लकड़ी रख दी. वहीं लकड़ी के बगल में एक मोटरसाइकिल भी पलटा दिया. मोटरसाइकिल भी अपराधियों ने बख्तियारपुर से सहरसा जा रहे राहगीर से छीनी थी व उसे मारपीट कर भगा दिया था. मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे. तीनों कुछ दूर जाकर सुबह का इंतजार करने के लिए छिप गये थे. उसके बाद अपराधियों ने तरियामा गांव निवासी मो शहरयार की गाड़ी रोकने की कोशिश की. लेकिन, मो शहरयार साइड से तेजी से निकल गया. गाड़ी की स्पीड को देख अपराधी ने उनकी गाड़ी पर गोली चला दी, जो गाड़ी के हेडलाइट पर लगी. उसके तुरंत बाद बरात गाड़ी आयी. बरात गाड़ी को रोक कर अपराधियों ने लूटपाट की. पहले गाड़ी के ड्राइवर रंगिनिया गांव निवासी इंद्रजीत पासवान से पांच सौ रुपये नकद व एक मोबाइल लूट लिया. उसके बाद उसी बरात गाड़ी में बैठे तरियामा गांव निवासी विद्यानंद साह के पुत्र रविकांत कुमार की भी तलाशी ली. लेकिन, कुछ नहीं मिला. तरियामा के ही धीरज कुमार से ढाई सौ रुपये व मोबाइल लूट लिया. अजय कुमार से तीन सौ रुपये, बुधन साह से दो हजार रुपये एवं एक मोबाइल लूट लिया. इसके अलावे उक्त गाड़ी में रबेन कुमार भी बैठे थे. उनकी भी अपराधियों ने तलाशी ली. गाड़ी के बाद पीछे से एक डीजे गाड़ी आयी. डीजे गाड़ी बनमा ओपी के भगवानपुर गांव निवासी मिथुन यादव चला रहा था, उसके साथ भी लूटपाट की. उसी डीजे गाड़ी में महारास गांव का माधव सिंह भी बैठे थे. अपराधियों ने माधव सिंह को पीटकर घायल कर दिया व दो मोबाइल, एटीएम, सहित कागजात ले लिये. पैसे देने में आनाकानी करने में माधव सिंह की जेब काट ली. माधव सिंह ने थाना में आवेदन भी दिया है.
बढ़ गयी है लूट की घटना:
कुछ माह से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में लूटपाट की घटना में वृद्धि देखी जा रही है. फरवरी महीने के 24 तारीख को भी भटौनी पुल के समीप आधे दर्जन राहगीरों के संग लूटपाट हुई थी. वहीं मार्च में कलेक्शन एजेंट से एक लाख रुपये से ज्यादा की लूटपाट की गयी थी. इसी महीने केंजरी निवासी आधा दर्जन से अधिक राहगीरों से हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की थी. यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक मई को सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 पर स्थित भटौनी पुल के समीप अहले सुबह पहले से घात लगाये हथियार से लैस करीब आधे दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने सड़क को बांस से जाम कर मनौरी गांव से बख्तियारपुर की दिशा में लौट रहे से बरात गाड़ी को रोक हथियार का भय दिखा कर लगभग पचास हजार की संपत्ति लूट ली थी. अब एक बार फिर शनिवार सुबह हुई लूट की घटना ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें