Advertisement
एक योजना के क्रियान्वयन में दूसरे का बंटाधार
सहरसा : सरकार की एक योजना के क्रियान्वयन दूसरे योजना का बंटाधार किया जा रहा है. लाख जतन के बाद गली मोहल्लों में जहां कहीं सड़कों का निर्माण किया गया उन सड़कों पर दूसरी योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए पूरी तरह क्षतिग्रस्त किया जा रहा […]
सहरसा : सरकार की एक योजना के क्रियान्वयन दूसरे योजना का बंटाधार किया जा रहा है. लाख जतन के बाद गली मोहल्लों में जहां कहीं सड़कों का निर्माण किया गया उन सड़कों पर दूसरी योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए पूरी तरह क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. इन सड़कों पर अब पैदल चलना भी कठिन हो गया है.
सालों कीचड़ भरी सडकों से होकर घर पहुंचने वाले लोगों को हाल के दिनों में पक्की सड़क निर्माण के बाद कुछ राहत मिली थी कि हर घर नल का जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए इन सड़कों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त की जा रही है कि लोगों का इन सड़कों पर फिर से चलना मुश्किल हो गया है. अधिकांश सड़कें जिनका निर्माण हुए वर्ष भर भी नहीं हुए हैं उन सड़कों को भी तोड़ कर नल का जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य से जहां आम लोगों को असुविधा हो रही है वहीं निर्माण एजेंसी की बल्ले-बल्ले है. अब उनकी सड़क रखरखाव की भी चिंता खत्म हो गयी है. क्षतिग्रस्त सड़क को ईट व पत्थर जमा कर पूरी तरह खतरनाक स्थिति में छोड़ दिया गया है. छोटे सवारी आये दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. राह चलते बच्चे भी इस क्षतिग्रस्त सडकों पर जख्मी हो रहे हैं.
वर्षों इंतजार के बाद हुआ था सड़क निर्माण: शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रहने वाले लोगों की समस्या खासकर सड़कों की है व थी. जो धीरे धीरे चरणबद्ध तरीके से एक मुकाम तक पहुंच पायी थी. नगर परिषद व अन्य योजना से अधिकांश घरों तक पक्की सड़क का निर्माण किया जा सका था. लेकिन सरकार की दूसरी योजना हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए अब इन सड़कों का बंटाधार हो रहा है. आए दिन पाइप बिछाने के नाम पर सड़कों को तोड़ा जा रहा है.
सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हो गयी है सड़क पर साइकिल चलना भी मुश्किल हो रहा है. वार्ड नंबर 33 में हर घर नल का जल योजना पर दूसरे चरण का कार्य किया जा रहा है. वार्ड की अधिकांश सड़कें वर्ष भर पूर्व ही बनायी गयी. इन सभी सड़को को पाइप बिछाने के नाम पर बीच में ही तोड़ दिया गया है. इससे वार्डवासी काफी परेशान हैं. वार्ड वासियों का कहना है कि लाख जतन के बाद पक्की सड़क बनी लेकिन इसका उपयोग वर्ष भर भी नहीं पाया की दूसरी योजना के कारण तोड़ दिया गया. टूटी सड़कों पर अब फिर से चलना मुश्किल भरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement