18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा व्यवसायी को गोली मार किया जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी चौक के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दवा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोरलाही निवासी विंदेश्वरी शर्मा के पुत्र रंजीत शर्मा अपनी दवा की दुकान को बंद कर पड़ोस के […]

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी चौक के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दवा व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोरलाही निवासी विंदेश्वरी शर्मा के पुत्र रंजीत शर्मा अपनी दवा की दुकान को बंद कर पड़ोस के बेचन भगत के किराना दुकान में घरेलू समान लेकर लौट रहे थे.
अचानक उन्होंने देखा कि एक बाइक सवार को दूसरे बाइक सवार पीछा कर उसे रोकना चाह रहे थे. नहीं रुकने पर गोली चला दी. निशाना चूक जाने के कारण वहां खड़े दवा व्यवसायी रंजीत के पेट के नीचे गोली लगकर आरपार हो गयी. बाइक सवार दो हथियार से लैस अपराधी भाग निकले. आनन फानन में गंभीर रूप से जख्मी रंजीत को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुट गयी. इस बाबत सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. उक्त मामले के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही परिणाम सामने आयेंगे. इधर इस मामले में तिवारी टोला निवासी सन्नी राम ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि अपने दोस्त के साथ गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे भेड़धरी चौक पहुंचा तो देखा कि दो बाइक पर सवार छह लोग वासुकी पांडेय, विद्यानंद शर्मा, बिट्टू शर्मा, गंगा शर्मा, मुकेश शर्मा व सोनू शर्मा पीछे से रुकने का इशारा कर रहे थे. मैंने बाइक नहीं रोकी, तो फायर शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि किसी अज्ञात को गोली मारी गयी है.
गोली लगने से गर्भवती महिला जख्मी
सहरसा. जिले के बलवा ओपी क्षेत्र के बघवा गांव में शुक्रवार की अहले सुबह आपसी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात अज्ञात ट्रैक्टर के धक्का लगने से बघवा गांव निवासी श्रवण कुमार राय का झोपड़ीनुमा घर क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण पीड़ित परिवार द्वारा गाली गलौज की जा रही थी. गाली-गलौज सुन कर पड़ोस में रह रहे स्व मनटुन राय के पुत्र को लगा कि उसे ही गाली दी जा रही है. आवेश में आकर उसने श्रवण कुमार राय पर गोली चला दी. जो श्रवण की गर्भवती भतीजी शिवानी कुमारी के जांघ में लग गयी. जख्मी शिवानी को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे बलवा ओपी अध्यक्ष पंचलाल यादव ने बताया कि गोली चलाने के बाद आरोपित घर से फरार हो गया. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे दबोचा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें