23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 22 से लिया जायेगा आवेदन

सहरसा : उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों को रिक्ति भेजने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने दिया है. जिले के 16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में […]

सहरसा : उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों को रिक्ति भेजने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने दिया है. जिले के 16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों का नियोजन किया जाना है. जबकि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पद सृजित नहीं रहने के कारण अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जायेगी.
जिले के 43 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के नियोजन नहीं होने से इन विद्यालयों का भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है. विभाग निदेशक ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पद स्वीकृत नहीं रहने के कारण इन माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक बहाली का निर्देश नहीं दिया है. जबकि जिले से सभी 59 उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सूची भेजी गयी थी. अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति की सारी जबावदेही डीइओ को दी गयी है. लेकिन विद्यालय तदर्थ समिति चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत करेगा.
इन विद्यालयों में होगी नियुक्ति : अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में की जायेगी. जानकारी देते डीइओ श्री प्रकाश ने बताया कि जिला मुख्यालय अंतर्गत जिला स्कूल, जिला गर्ल्स स्कूल एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके अलावे पतरघट प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय धबौली, सोनबरसा प्रखंड के सर हरिवल्लभ इंस्टिट्यूशन, श्रीनव कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय लगमा, सिमरी बख्तियारपुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर, प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, सलखुआ प्रखंड के महंत मिट्ठू दास उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, सत्तरकटैया प्रखंड के महंत सरयुग दास उच्च माध्यमिक विद्यालय मेनहा, प्रियव्रत उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचगछिया, नवहट्टा प्रखंड के राज्य संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, कपिलेश्वर दिलमणि उच्च माध्यमिक विद्यालय धरहरा मुरादपुर में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए सभी विद्यालयों से रिक्तियां मांगी है. अधिकांश विद्यालयों में सभी पदों पर रिक्तियां हैं.
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रहेंगे शिक्षक विहीन : जिले के उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण जहां विद्यार्थी का भविष्य अंधकार में दिख रहा है. वहीं विभाग द्वारा अतिथि शिक्षक के बहाली संबंधी निर्देश में इन विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गयी है. जिले के सभी 43 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पद सृजित नहीं रहने से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर विभाग निदेशक ने रोक लगा दी है. जबकि जिले से कुल 59 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक नियुक्ति के लिए लिखा गया था.
आवेदन की प्रक्रिया 22 से होगी शुरू : अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रकाश ने बताया कि 22 मई से रिक्तियों के विरुद्ध योग्य अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन लिया जायेगा. आवेदन लेने की अंतिम तिथि चार जून होगी. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अहर्ता तय कर दी गयी है. आहर्ता प्राप्त अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये आवेदन एवं रोस्टर के आधार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता सूची में रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के चयन के बाद नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों से तीन ऐसे विद्यालयों की सूची देने को कहा जायेगा, जहां वे काम करने के इच्छुक हैं. विभाग द्वारा इन पदों के लिए स्नातकोत्तर 50 प्रतिशत अंक के साथ बीएड की शिक्षा होना आवश्यक है. इनकी अनुपलब्धता पर बीटेक एवं एमटेक के अभ्यर्थियों को भी लिया जा सकता है.
इन विषयों में होगी नियुक्ति
डीइओ श्री प्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा अंग्रेजी, गणित, रसायन शास्त्र, भौतकी, प्राणी शास्त्र एवं वनस्पति शास्त्र के अतिथि शिक्षकों की बहाली का निर्देश दिया गया है. इनके लिए प्रति कार्य दिवस एक हजार की राशि तय की गयी है. अतिथि शिक्षकों को अधिकतम प्रतिमाह 25 हजार से अधिक वेतन नहीं दिया जायेगा. शिक्षकों की नियुक्ति आरक्षण रोस्टर के आधार पर ली जायेगी. चयनित सभी 16 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान के सभी विषयों एवं एक कला विषय के शिक्षक की अतिथि शिक्षकों के रूप में नियुक्ति की जायेगी.
कहते हैं डीइओ
डीइओ ओम प्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा प्लस टू विद्यालयों में रिक्ति के आधार पर अतिथि शिक्षकों को बहाल किये जाने का निर्देश दिया गया है. कार्यालय द्वारा रिक्तियों के अनुसार विद्यालयवार रोस्टर बनाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. विभागीय निर्देश में स्वीकृत पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों में पद सृजित नहीं रहने के कारण अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है. आवेदन उनके कार्यालय में जमा लिए जायेंगे. प्राप्त आवेदन को चार जून के बाद स्क्रूटनी किया जायेगा. इसके बाद रोस्टर के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें