त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई जदिया-त्रिवेणीगंज मार्ग में बाइक पर सवार अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि लक्ष्मीनियां चौक वार्ड नंबर 11 निवासी मो खुर्शीद आलम अपने घर से नित्य दिन की भांति टहलने निकले थे. इसी दौरान पीछे से तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारने के उपरांत त्रिवेणीगंज की ओर फरार हो गये. मो खुर्शीद आलम नूर मोहम्मद के तीन पुत्रों में से दूसरा पुत्र था.
घटना की सूचना कानोकान फैलते ही लोगों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी. घटना स्थल पर परिजनों के रोने व चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. घटना के कई घंटे देरी से पहुंचने पर जमा आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार पुलिस प्रशासन को बनना पड़ा. आक्रोशित लोगों का कहना था कि घटना की सूचना मिलने के कई घंटों बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है. आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही पुलिस को बांस-बल्ले से खदेड़ना शुरू कर दिया.
इस घटना में स्थानीय थाना के तीन महिला पुलिस व एक हवलदार जख्मी हो गये. वहीं पलिस पदाधिकारी जान बचाकर भाग निकले. साथ ही आक्रोशितों का आक्रोश शांत होने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा जाम पर डटे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आक्रोशित लोग डीएम के घटना स्थल पर पहुंचने की जिद पर अड़े रहे. आखिरकार साढ़े पांच घंटे जाम के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह के द्वारा परिजनों के मांग के अनुसार दो दिनों के अंदर घटना का उद्भेदन किये जाने व घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया.