24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन 25 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सिमरी बख्तियारपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन विज्ञान की परीक्षा दो पालियों में अनुमंडल के तीन परीक्षा केंद्र आदर्श परीक्षा केंद्र, प्लस टू उच्च विद्यालय प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय व दिनेश चंद्र इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. तीनों केंद्रों […]

सिमरी बख्तियारपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन विज्ञान की परीक्षा दो पालियों में अनुमंडल के तीन परीक्षा केंद्र आदर्श परीक्षा केंद्र, प्लस टू उच्च विद्यालय प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय व दिनेश चंद्र इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. तीनों केंद्रों पर परीक्षा के दौरान कदाचार को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह सतर्क था. इसको लेकर दोनों पालियों में अधिकारियों की गाड़ियां परीक्षा केंद्रों पर दौड़ती रहीं.

अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव के तीनों परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने केंद्राधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि अगर वीक्षकों के कक्ष में किसी छात्र को नकल करते पकड़ा जाएगा तो, उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ श्री साह ने आदर्श परीक्षण केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय एवं दिनेश चंद्र इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

हालांकि, कोई नकलची उनके हत्थे नहीं चढ़े. तीनों परीक्षा केंद्रों पर 25 छात्राओं की अनुपस्थिति रही. आदर्श परीक्षा केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र पर पहली पाली में पांच एवं दूसरी पाली में चार परीक्षार्थी एब्सेंट रहे. प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में चार एवं दूसरी पाली में तीन, दिनेश चंद्र इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में आठ परीक्षार्थी एवं दूसरी पारी में एक अनुपस्थित रहे. परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने में केंद्राधीक्षक डॉ जाकिर हुसैन, मनीष, भावेश कुमार, रोशन कुमार चौधरी, भरत चौधरी, जयप्रकाश, शबनम कुमारी, केंद्राधीक्षक जीवेश कुमार सिंह, सिद्धार्थ सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें