30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरी बख्तियारपुर में छह करोड़ से बनेगा एएनएम स्कूल

छह करोड़ तीन लाख की लागत से होगा निर्माण डेढ़ सौ छात्राओं के लिए होगी छात्रावास की व्यवस्था सहरसा : जिला मुख्यालय स्थित एएनएम स्कूल अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है. कभी अव्यवस्था के कारण, कभी छात्राओं की भूख हड़ताल, तो कभी अनशन को लेकर सुर्खियों में रहता है. इस व्यवस्था में सुधार की […]

छह करोड़ तीन लाख की लागत से होगा निर्माण

डेढ़ सौ छात्राओं के लिए होगी छात्रावास की व्यवस्था
सहरसा : जिला मुख्यालय स्थित एएनएम स्कूल अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है. कभी अव्यवस्था के कारण, कभी छात्राओं की भूख हड़ताल, तो कभी अनशन को लेकर सुर्खियों में रहता है. इस व्यवस्था में सुधार की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. लेकिन जिले के दूसरे अनुमंडल सिमरी बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत एएनएम स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, 6.3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एएनएम स्कूल के लिए जमीन की तलाश पूरी कर ली गयी है. प्रस्तावित एएनएम स्कूल खुलने से ग्रामीण स्तर पर शिक्षित छात्राओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार देने का सपना पूरा हो सकता है.
वहीं जिला मुख्यालय के समाहरणालय रोड स्थित एएनएम स्कूल की व्यवस्था को सुढृढ़ करने की आवश्यकता है. सात निश्चय योजना के तहत बनने वाले एएनएम स्कूल खुलने से जिले में नर्स की कमी दूर हो सकती है. बीएमएसआइएल के प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय योजना के अंतर्गत सूबे में 54 एएएनएम स्कूल, 23 जीएनएम स्कूल, 35 पारा मेडिकल संस्थान और 16 बीएससी नर्सिंग कॉलेज के निर्माण का काम शुरू हो गया है. जिसमें से सहरसा जिले में एक जीएनएम का निर्माण पूरा हो चुका है.
मुख्यमंत्री करेंगे आज जीएनएम स्कूल का उद्घाटन : गुरुवार को सहरसा आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिला मुख्यालय से सटे आरण गांव में एक करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पताल में एक करोड़ दस लाख की लागत से बन रहे नि:शक्त बच्चों के लिए डीइआइसी भवन का शिलान्यास करेंगे. वहीं साढ़े नौ करोड़ की लागत से नवनिर्मित डेढ़ सौ बेड के जीएनएम स्कूल का उद्घाटन करेंगे. सहरसा सहित बिहार के चार जिले भागलपुर, गया, मुजफ्परपुर में निर्माण कार्य को हरी झंडी दे दी गयी है. आरबीएसके कार्यक्रम के तहत इसका निर्माण किया जायेगा.
दो स्कूलों से आसपास के जिलों को भी होगा फायदा
जिला मुख्यालय के बाद अनुमंडल मुख्यालय में स्कूल खुलने से स्थानीय के साथ साथ आसपास के जिलों के छात्राओं को भी काफी फायदा होगा. एएनएम की पढ़ाई के लिए यहां के बच्चों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. वर्तमान में संचालित स्कूल में भी जिले के अलावा बेगूसराय, खगड़िया सहित आसपास के दर्जनों छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. सिमरी में स्कूल खुल जाने के बाद एक बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा. तकनीकी पढ़ाई के दौर में इससे काफी फायदा होगा.
जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार, संरचना के विकास और कर्मियों की कमी को दूर करने योजना के तहत हर जिले में, एएनएम जीएनएम, पारा मेडिकल संस्थान खोलने की घोषणा की गयी थी. इससे जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का सपना साकार हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें