दुकान पर गिरा बिजली का तार, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान
Advertisement
बिजली की चिंगारी से लगी आग, दस दुकानें जलीं
दुकान पर गिरा बिजली का तार, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान पतरघट : पस्तपार पुलिस शिविर से दो सौ गज की दूरी पर स्थित मुख्य बाजार में मंगलवार की दोपहर दुकान के ऊपर से गुजर रहे बिजली तार से निकली चिंगारी के दुकान पर गिरी. इसके बाद लगी आग की चपेट में आने से […]
पतरघट : पस्तपार पुलिस शिविर से दो सौ गज की दूरी पर स्थित मुख्य बाजार में मंगलवार की दोपहर दुकान के ऊपर से गुजर रहे बिजली तार से निकली चिंगारी के दुकान पर गिरी. इसके बाद लगी आग की चपेट में आने से लगभग दस दुकानें सहित लाखों की संपत्ति व नकदी जल गये. स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. अन्य दुकानों को जलने से बचाया जा सका. लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो चुका था.
आग से छुतहरू ठाकुर का सैलून, मंजेश ठाकुर का सैलून, दिलीप यादव की दुकान, मो निजाम का टेलर्स, अजय यादव की पान की दुकान, बजरंगी यादव की साइकिल दुकान, विमल यादव की साइकिल दुकान, सागर यादव की पान दुकान, मो छोटू की हवा भरने की दुकान, कपिल यादव की साइकिल दुकान पूरी तरह जल कर राख हो गयी.
सभी दुकान की क्षति का आकलन पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन दिये जाने के बाद किया जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया पति मो मरगुब आलम, सरपंच पति अरविंद यादव, उप मुखिया संतोष कुमार यादव, कपिल यादव, कनील यादव सहित बाजार के अन्य लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. वहीं सूचना पाते ही पस्तपार शिविर प्रभारी रवींद्र व हलका कर्मचारी रामनाथ प्रसाद सहित अन्य द्वारा घटना स्थल पहुंचे. पीड़ितों से जानकारी ली व उचित सरकारी सहायता दिलाये जाने का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement