सहरसा : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने पांचवे दिन भी मिड डे मील योजना का बहिष्कार जारी रखा. जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संघ प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को बैठक का बहिष्कार समाप्त करने की अपील की थी. संघ प्रधान सचिव नूनूमणि सिंह ने कहा कि शिक्षकों का काम सिर्फ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है न कि एमडीएम बनाना. उन्होंने कहा कि विभाग की नजर में एमडीएम योजना में शिक्षकों द्वारा चोरी की जाती है फिर भी हमें तिजोरी की चाबी क्यों देने पर तुले हैं.
वहीं विभाग के पास कई ईमानदार लोग हैं जो बच्चों के लिए मीड डे मील योजना बनवा सकते हैं. मांग करते कहा कि एमडीएम योजना के तहत जितने भी शिक्षकों से रिकवरी का आदेश दिया गया है उसके तत्काल वापस लिया जाए. थाली एवं अग्निशामक क्रय की जांच के लिए कमेटी बनाई जाए. वार्ता में डीपीओ स्थापना राहुल चन्द्र चौधरी, डीपीओ मध्यान भोजन मनोज कुमार, संघ के प्रसून रंजन सिंह, संदीप कुमार, गीता वर्मा, निरंजन कुमार, मनोज चौधरी, मो. कयूम परवाना, सुखदेव मंडल, मो परवेज आलम, केसरी कुमार आदि मौजूद थे.