17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका दौड़ में माया, हिना व पूजा सफल

प्रमंडल स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता सफल 20 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग सहरसा : कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को स्टेडियम में एक दिवसीय प्रमंडल स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन वरीय उपसमाहर्ता सह अधीक्षक शारीरिक शिक्षा कोशी प्रमंडल अनिल कुमार पांडेय […]

प्रमंडल स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता

सफल 20 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
सहरसा : कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को स्टेडियम में एक दिवसीय प्रमंडल स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन वरीय उपसमाहर्ता सह अधीक्षक शारीरिक शिक्षा कोशी प्रमंडल अनिल कुमार पांडेय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं वैशाखी दौड़ को हरी झंडी दिखा कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में यह प्रमंडल नित्य नए आयाम को पा रहा है. इसी कड़ी मे प्रमंडल स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम का संचालन कबड्डी संघ सचिव मनोरंजन कुमार सिंह ने किया. तकनीकी पदाधिकारी रोशन कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयनित 20 खिलाड़ियों को आगामी महीने पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में प्रमंडल के तीनों जिलों से कुल 46 चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
नेत्रहीन दौड़ में अमरजीत प्रथम: प्रतियोगिता के 100 मीटर वैशाखी दौड़ में मधेपुरा के सोनू कुमार प्रथम, सहरसा के टुनटुन कुमार द्वितीय एवं मोहम्मद अरमान तृतीय स्थान पर रहे. जूनियर अस्थि बालक दौड में सुपौल के रिक्की आकाश प्रथम, राजीव कुमार द्वितीय, मधेपुरा के हरिनंदन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. बालक अस्थि दिव्यांग दौर में सहरसा के महेश कुमार प्रथम, सूरज कुमार द्वितीय, अरविंद कुमार तृतीय स्थान पर रहे. सौ मीटर अस्थि दिव्यांग बालिका दौड़ में सहरसा की माया कुमारी प्रथम, सुपौल की हिना खातून द्वितीय, सहरसा की पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. नेत्रहीन बालक दौड़ में सुपौल के अमरजीत कुमार प्रथम, सहरसा के प्रतीक कुमार द्वितीय एवं सोनू आलम द्वितीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार सिंह, कुंदन कुमार, अनिल कुमार, धर्मेंद्र नारायण सिंह नयन, सुरेश प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार झा, हरेंद्र नारायण सिंह, वरुण कुमार सिंह, देव नारायण पासवान, सत्येंद्र नारायण सिंह, मुकेश यादव, मोहन कुमार, दिलीप मंडल व अन्य सक्रिय थे. प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को उपलब्धि प्रमाण पत्र के साथ मेडल भी दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें