17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जगहों पर लगी आग, आठ घर जले

अलाव की चिनगारी से बनमा इटहरी व बैजनाथपुर में चार-चार घर जले बनमा इटहरी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महारस पंचायत के खुरेशान गांव के यादव टोला में रविवार की रात मवेशी के लिये जलाये गए ये अलाव की चिंगारी से चार घरों में आग लग गयी, जिसमें लगभग ढाई लाख रुपये की क्षति का अनुमान […]

अलाव की चिनगारी से बनमा इटहरी व बैजनाथपुर में चार-चार घर जले

बनमा इटहरी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महारस पंचायत के खुरेशान गांव के यादव टोला में रविवार की रात मवेशी के लिये जलाये गए ये अलाव की चिंगारी से चार घरों में आग लग गयी, जिसमें लगभग ढाई लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार की सुबह आग लगी. आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक परिजनों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, तब तक चार लोगों का घर जल गया.
घर में रखे सारे सामान अनाज, कपड़ा, फर्नीचर के साथ नकदी भी जल गये. अगलगी की इस घटना में हरी यादव, जनार्दन यादव, अभिमन्यु यादव व अबरेन यादव के घर जल गये. लोगों ने बताया कि ठंड को देखते हुए हर किसान अपने व मवेशी के लिए अलाव का उपयोग करते हैं, जो घटना का कारण बन गया. फूस का घर होने के कारण चिंगारी से आग लग गयी. स्थानीय युवकों ने बाल्टी से पानी डाल आग पर काबू पाया. वहीं अग्नि पीड़ित रो-रोकर बेहाल हो रहे थे. आग में जेवर, रुपया, कपड़ा, अनाज जल जाने से वे खुले आसमान के नीचे आ गये. घटना को लेकर अंचलाधिकारी संजय कुमार महतो ने बताया कि जांचोपरांत पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी. राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल भेजा गया है.
बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो में बीते रविवार की रात अचानक आग लग जाने से एक साथ चार घर जल गये. एक मवेशी आग की चपेट मे आकर बुरी तरह झुलस गया. पीड़ित परिवार त्रिभुवन मेहता, वीरेंद्र मेहता, प्रताप मेहता व राजेश मेहता ने बताया कि रविवार की रात करीब 12 बजे अचानक घर में आग लगने के कुछ ही देर बाद मवेशी की चिल्लाहट की आवाज सुनाई दी. जगने के बाद आग की तेज लपट देख चिल्लाने के बाद आस पड़ोस के लोगों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
घर में रखी खाने पीने की सामग्री साथ ही कपड़ा व जमीन के कागजात जल गये. वहीं पीड़ित परिवारों ने अंचलाधिकारी व थाना में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. पंचायत की मुखिया रीना देवी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मिल कर सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें