मरौना : प्रखंड मुख्यालय स्थित बेलही पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उत्तर टोला वार्ड नंबर 2 में गत 10 वर्षों से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं कराया गया है. इसको लेकर पठन पाठन व मध्याह्न भोजन पर प्रतिकूल असर पर रहा है. वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य व वार्ड पंच समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली व प्रखंड विकास पदाधिकारी मरौना को एक हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा है.
आवेदन में बताया गया है कि उक्त विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष या सचिव का चुनाव कर विद्यालय के पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन, खेल कूद जैसे तमाम कार्य को सुचारु व सही तरीके से संचालन किया जाता रहा है. नियमानुसार वार्ड सदस्य विद्यालय शिक्षा समिति का पदेन अध्यक्ष होता है तथा विद्यालय के सभी कार्यों का देखरेख किया करते हैं. एक साजिश के तहत विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं होने दिया जा रहा है. विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन नहीं होने से उक्त विद्यालय में पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन, खेलकूद से लेकर तमाम कार्यों का अनुपालन विद्यालय प्रधान के द्वारा नहीं किया जा रहा है.
हालात ऐसी बनी हुई है कि जब भी विद्यालय शिक्षा समिति के लिए चुनाव कराने की बात सामने रखी जाती है तो गांव के ही कुछ दबंगों ने उक्त बैठक को नहीं होने देते हैं. साथ ही विद्यालय के कामकाजों में बाधा पहुंचाने का कार्य किया जाता रहा है. वार्ड नंबर दो के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव, अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार से गुहार लगायी है कि अपने स्तर से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन कराया जाये. ताकि बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा सके.