बनमनखी : पुलिस ने चोर गिरोह की सरगना महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम सीमा उर्फ सीमिया खातून है जो खुश्कीबाग कटिहार मोड़ की निवासी बतायी जाती है. हालांकि वह अपने को वैशाली जिला के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलपुर गांव की स्थायी निवासी बता रही है. उसकी […]
बनमनखी : पुलिस ने चोर गिरोह की सरगना महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम सीमा उर्फ सीमिया खातून है जो खुश्कीबाग कटिहार मोड़ की निवासी बतायी जाती है. हालांकि वह अपने को वैशाली जिला के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलपुर गांव की स्थायी निवासी बता रही है. उसकी गिरफ्तारी एक दुकान में चोरी करने के दौरान हुई है. उसके अन्य शागिर्द फरार होने में सफल रहे. गिरफ्तार महिला अपने आधा दर्जन पुरुष साथियों के साथ चोरी करने आयी थी.
गौरतलब है कि सीमिया खातून को पूर्णिया पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. हाल में जिला मुख्यालय में हुई कई चोरी की घटना में सीमिया खातून की संलिप्तता बतायी जाती है. सीमिया खातून के बाबत 24 अक्तूबर को प्रभात खबर में विस्तार से खबर प्रकाशित की गयी थी.
स्कॉर्पियो से चोरी के लिए पहुंचा था गैंग : घटना मंगलवार रात करीब एक बजे की है. बताया जाता है कि बीती रात एक सफेद रंग के बिना नंबर वाली स्कॉर्पियो पर सवार सात लोग आये. उसमें एक महिला भी शामिल थीं. स्कॉर्पियो अचानक अनुपम वस्त्रालय के समीप रुकी. सभी लोग स्कॉर्पियो से बाहर निकल कर सीधा अनुपम वस्त्रालय में लगे ताला को तोड़ने लगे. खटखट की आवाज सुनकर स्थानीय दिलीप गुप्ता बाहर निकले तो देखा कि कुछ लोग दुकान के पास खड़े हैं.
उन्होंने इसकी सूचना तुरंत अरुण गुप्ता को फोन पर दी. मौके पर टॉर्च लेकर पहुंचे अरुण गुप्ता ने जैसे ही वहां खड़े लोगों से पूछा तो उसपर एक अपराधी ने अचानक हमला कर दिया. तब तक अरुण गुप्ता के शोर मचाने पर आसपास के लोग और निजी सुरक्षा गार्ड पहुंच गये. अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की गयी तो सभी स्कॉर्पियो पर सवार होकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
घटनास्थल पर पकड़ी गयी सीमिया : सीमिया खातून के सहयोगी स्कॉर्पियो पर सवार होकर फरार हो गये, लेकिन वह घटनास्थल पर पकड़ी गयी. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपना नाम सीमा देवी, पति रंजीत साह, ग्राम शीतलपुर, थाना दिघवारा, जिला वैशाली बताया. हालांकि बाद में उसने स्वीकार किया कि वह बहरहाल कटिहार मोड़ पर भाड़े के मकान में रह रही है. इस मामले में थाना कांड संख्या 286/17 दर्ज कर गिरफ्तार सीमिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कारा अधीक्षक के विरोध में सहरसा बंद, पुलिस तैनात