विभागीय कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
Advertisement
अब एप से होगी आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी
विभागीय कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण दिसंबर तक निकलेगी वैकेंसी सहरसा : आंगनबाड़ी केंद्रों को हाइटेक करने के उद्देश्य एवं सफल संचालन के लिए एप के माध्यम से निगरानी करने की राज्य सरकार की कार्य योजना पर जिले में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस एप के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की […]
दिसंबर तक निकलेगी वैकेंसी
सहरसा : आंगनबाड़ी केंद्रों को हाइटेक करने के उद्देश्य एवं सफल संचालन के लिए एप के माध्यम से निगरानी करने की राज्य सरकार की कार्य योजना पर जिले में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इस एप के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी की जायेगी. इसके लिए जिले में आइसीडीएस के अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में मास्टर ट्रेनर दे रहे हैं. यह प्रशिक्षण अगले माह तक पूरा कर लिया जायेगा. ट्रेनिंग के बाद सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन एप्प के माध्यम से प्रारंभ होगा.
आइसीडीएस प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी में हो रही कठिनाई को देखते हुए सरकार के इस फैसले से आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में पारदर्शिता आयेगी. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुचारु रूप से हो सकेगा. उन्होंने बताया कि एप के माध्यम से आंगनबाड़ी संचालन के लिए सभी पर्यवेक्षिकाओं को बारी-बारी से विभागीय ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी एलएस को टैब की सुविधा दे दी गयी है. जिले में अभी 46 पर्यवेक्षिका कार्यरत हैं. जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 19 सौ से अधिक है. उन्होंने कहा कि इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को हाइटेक करते हुए एप के माध्यम से पूरी निगरानी रखी जा सकेगी एवं बच्चों को ससमय गुणवत्तापूर्ण सभी सरकार द्वारा मिल रही सुविधा का लाभ मिल सकेगा.
दिसंबर तक खोले जायेंगे नये 450 केंद्र
उन्होंने बताया कि मोबाइल कुंजी के विषय में भी आंगनबाड़ी सेविकाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. इस कुंजी के माध्यम से सेविकाएं प्रतिदिन दो से अधिक घरों में जाकर महिलाओं को बच्चे के पालन पोषण सहित अन्य जानकारी उपलब्ध करायेगी. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में एक पर्यवेक्षिका को मॉडल पर्सन बनाया गया है.
जो इसके कार्य के गति की समीक्षा करेगी व प्रत्येक माह इसका रिपोर्ट विभागीय अधिकारी को सौंपेगी. आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या बढ़ायी जायेगी. इसके लिए तत्काल 450 वैकेंसी जल्द ही निकाली जायेगी. दिसंबर माह तक नये 450 आंगनबाड़ी केंद्र का चयन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement