सहरसा : कोसी क्षेत्र की ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक धरती महिषी के उग्रतारा धाम में 18 से 20 नवंबर तक उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव होगा. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित व जिला प्रशासन द्वारा संचालित तीन दिवसीय महोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त नवनीत शुक्ला की अध्यक्षता में सांस्कृतिक समिति व आयोजन समिति की बैठक हुई. बैठक में तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव को हर साल की तरह इस बार भी बेहतर तरीके से सफल बनाने के लिए लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये.
BREAKING NEWS
मैथिली ठाकुर व रितु राज की गायकी होगी खास
सहरसा : कोसी क्षेत्र की ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक धरती महिषी के उग्रतारा धाम में 18 से 20 नवंबर तक उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव होगा. पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित व जिला प्रशासन द्वारा संचालित तीन दिवसीय महोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त नवनीत शुक्ला की अध्यक्षता में सांस्कृतिक समिति व आयोजन समिति […]
नामचीन कलाकारों से सजेगी महफिल:
तीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव की भव्यता को बनाये रखने के लिए इस बार भी सांस्कृतिक संध्या की महफिल को सजाने कई कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. बॉलीवुड गायक के रूप में अपनी पहचान बना चुकी मैथिली ठाकुर व बॉलीवुड गायक रितुराज मोहंती की गायकी से महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या सजेगी. 18 नवंबर को 3:30 बजे महोत्सव के उद्घाटन व अतिथियों के संबोधन के पहले उद्घाटन समारोह में स्थानीय स्वरांजलि के कलाकारों द्वारा मत्स्यगंधा पर आधारित नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement