सहरसा : स्थानीय रेनबो रिसोर्ट परिसर में आयोजित चाय के चौपाल कार्यक्रम में लोजपा नेत्री व विधान पार्षद नूतन सिंह ने कोसी क्षेत्र की विभिन्न सड़कों व पुल पुलिया के निर्माण को लेकर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का ध्यान आकृष्ट कराते कोसी क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने की मांग की. विधान पार्षद नूतन सिंह ने कहा कि कोसी क्षेत्र के इलाके को हमेशा कहीं न कहीं अब तक राजनीतिक नेताओं के द्वारा सिर्फ विकास के नाम पर ठगने का काम किया गया है.
विधान पार्षद ने पथ निर्माण मंत्री से सहरसा मुख्यालय की लगभग सभी जर्जर सड़क की हालत को बयां करते हुए पथ निर्माण मंत्री से सड़क के जीर्णोद्धार करवाने की मांग की. पथ निर्माण मंत्री ने भरोसा जताया कि जल्द ही जिला मुख्यालय सहित कोसी क्षेत्र की जर्जर सड़क पुल पुलिया के निर्माण का काम को पूरा किया जायेगा.