वोट करें देश गढ़ें कार्यक्रम के तहत लोगों को किया जागरूक
30 को अवश्य करें मतदान
सहरसा : देश के प्रति कुछ कर गुजरने का जुनून, भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने का जज्बा व 30 अप्रैल को वोट के माध्यम से देश गढ़ने का संकल्प मंगलवार को सहरसा के लोगों ने लिया. मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभात खबर रोजाना वोट करें देश गढ़ें परिचर्चा का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में सहरसा पहुंचे जागरूकता रथ का मतदाताओं ने स्वागत किया.
प्रभात खबर द्वारा शहरी क्षेत्र के शंकर चौक से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. जन जागरूकता अभियान के लिए निकले काफिले का रिफ्यूजी चौक, सहरसा जंक्शन, बस स्टैंड, थाना चौक व वीर कुंवर सिंह चौक पर भी मतदाताओं ने वोट करने के संकल्प के साथ अभिवादन किया. इसके अलावा प्रभात खबर का जागरूकता रथ सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के बलवाहाट व बख्तियारपुर भी पहुंचा. इस दौरान संकल्प ले रहे लोगों के चेहरे पर राष्ट्र की प्रगति का स्वपA स्पष्ट रूप से झलक रहा था. जागरूकता रथ पर लगे होर्डिग, पंपलेट व प्रसारित संदेश के माध्यम से भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.
हम जनता ही नहीं भाग्य विधाता हैं
मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर पहुंचे रथ के सामने संकल्प ले रहे लोगों ने कहा कि हम सिर्फ जनता ही नहीं, देश के भाग्य विधाता भी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हमलोगों की जिम्मेवारी बढ़ जाती है. खासकर शिक्षित व जागरूक वर्ग को समाज में मतदाता को उनके अधिकार के लिए प्रेरित करना चाहिए. संकल्प लेते लोगों ने कहा कि मतदान के जरिये जनता देश की तकदीर बदलेगी.
समस्या का समाधान, 30 को मतदान
जनसरोकार को लेकर प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान की लोगों ने तारीफ की. संकल्प लेते युवाओं ने कहा कि देश में चुनाव हमेशा राष्ट्रीय व स्थानीय समस्याओं पर ही केंद्रित होता है, लेकिन जातिगत आधार पर होने वाले मतदान से लोकतंत्र मृतप्राय होते जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम चुनाव 2014 में जनता समस्याओं के समाधान के लिए 30 अप्रैल की सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंच मतदान करेगी.
मतदाताओं की बनेगी सरकार
मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर लिये गये संकल्प में मधेपुरा लोकसभा की जनता पूर्व की अपेक्षा काफी जागरूक लग रही है. संकल्प लेते बुद्धिजीवियों ने कहा कि दिल्ली में मतदाताओं की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव में सिर्फ उम्मीदवार देती है, लेकिन आखिरी फैसला करना जनता के अधिकार में आता है. लोगों ने कहा कि सभी प्रदेशों का विकास व भ्रष्टाचार का खात्मा करने का जज्बा रखने वाली सरकार को मतदान में प्राथमिकता दी जायेगी.
घोटाले से तंग है आवाम
रिफ्यूजी कॉलोनी निवासियों ने संकल्प लेते कहा कि बेहतर सांसद ही कुशल सरकार का निर्माण करेगा. उन्होंने कहा कि सांसद चुनने के बाद जनता के पास सरकार बनाने का अधिकार नहीं रह जाता है. ऐसे में मतदाताओं का अधिकार है कि समझदारी से घोटालों व स्कैंडल में दोषी राजनीतिक दल व नेतृत्व का सामूहिक बहिष्कार किया जाय. लोगों ने कहा कि आम चुनाव सड़क व पुल पुलिया के लिए नहीं देश के भविष्य के लिए होती है.