महिषी : क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी शैलेंद्र पासवान के 10 वर्षीय पुत्र आनंद का कोसी नदी में स्नान के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बालक कुछ अन्य बच्चों के साथ नदी में स्नान करने गया था व तेज धारा की चपेट में आने से डूब मरा. आनंद पांचवी कक्षा का छात्र था. बच्चे की असामयिक मौत से ग्रामीणों में शोक का माहौल है.
सीओ रमण प्रसाद वर्मा की उपस्थिति में स्थानीय गोताखोरों के घंटों प्रयास के बाद भी शव को बाहर निकालने में सफलता नहीं मिली थी. मुखिया मोहिता आर्या, पूर्व मुखिया सह प्रखंड राजद अध्यक्ष ललित कुमार, पंसस दिलीप चौधरी, पूर्व वार्ड सदस्य शंभु साह सहित अन्य ने संवेदना व्यक्त करते आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है.