सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया गांव में रविवार की रात चोरों ने घर का ताला काट कर इंजीनियर के घर से लगभग दो लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिनव कुमार कोलकाता में प्राइवेट जॉब करते हैं. रविवार की रात उनके पिता प्रमोद सिंह व माता एक कमरे में दरवाजा बंद कर सोये हुए थे. वहीं दूसरे कमरे में ताला लगा हुआ था. चोरों ने आंगन के पिछले दरवाजा से प्रवेश किया और कमरे का ताला काट कर घर में प्रवेश किया.
चोरों ने दो गोदरेज का ताला तोड़ा तथा एक वीआइपी को तोड़ कर सोना, चांदी तथा कपड़े सहित लगभग दो लाख की संपत्ति चुरा ली. सुबह होते ही इंजीनियर के पिता ने घटना की सूचना बिहरा पुलिस को दी. मौके पर एसआइ मिथिलेश सिंह पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस ने टूटी अटैची घर के पिछवाड़े से बरामद की है.