कहरा : अमरपुर पंचायत के राजकीय आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के छात्रों ने भोजन, कपड़ा, शिक्षक की कमी, बिजली व्यवस्था सहित अन्य कमियों को लेकर गुरुवार को विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और फिर भूख हड़ताल पर बैठ गये. पहली से दसवीं तक के छात्र मुनचुन कुमार, राहुल, राजू, श्रवण, सोनू, जय कृष्ण आदि ने बताया कि लगभग साल भर से विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था से लेकर अन्य सारी व्यवस्थाएं लचर हैं. छात्रों ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में भी कपड़ा नहीं मिला था.
चार वर्षो से परिभ्रमण पर भी कहीं नहीं ले जाया गया है. बिजली के अभाव में अंधेरे में ही रहना पड़ता है. छात्रों ने शिकायत करते कहा कि नये सत्र की पाठ्य पुस्तकें भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उनकी शिकायत थी कि मीनू के अनुसार उन्हें भोजन भी नहीं दिया जाता है.
सूचना मिलने पर जिला कल्याण पदाधिकारी महेश प्रसाद विद्यालय पहुंच छात्रों से बात की. साथ ही भोजन के लिए विद्यालय में चलाये जा रहे सत्यभामा समाज कल्याण संस्थान के व्यवस्थापक ओमप्रकाश को भोजन में सुधार कराने के लिए निर्देश दिया. वहीं शिक्षकों की कमी, बिजली की समस्या व कपड़ों के संबंध में डीडब्ल्यूओ ने विभाग से पत्रचार कर त्वरित समाधान कराने का आश्वासन दिया. तब बच्चों ने मेस जाकर खाना खाया. छात्रों से वार्ता के समय प्रधानाध्यापक गणोश प्रसाद यादव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोहर प्रसाद व अन्य मौजूद थे.