Advertisement
बकरी चोरी करने से रोका, तो मार दी गोली
गोली चलाने के बाद धारदार हथियार से कर दिया हमला 45 वर्षीय राजाराम का दाहिना पैर हुआ जख्मी अपराधी स्कॉर्पियो में चढ़ा रहे थे बड़ा खस्सी कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव गांव में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने गांव के खोखा चौक निवासी 45 वर्षीय राजाराम झा के दरवाजे से बकरी चुराने की […]
गोली चलाने के बाद धारदार हथियार से कर दिया हमला
45 वर्षीय राजाराम का दाहिना पैर हुआ जख्मी
अपराधी स्कॉर्पियो में चढ़ा रहे थे बड़ा खस्सी
कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव गांव में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने गांव के खोखा चौक निवासी 45 वर्षीय राजाराम झा के दरवाजे से बकरी चुराने की कोशिश की. इस दौरान चोर को पकड़ने के क्रम में अज्ञात चोरों ने राजाराम झा पर गोली चला दी और एक अन्य ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.
इससे राजाराम झा का दाहिना पैर जख्मी हो गया और अज्ञात हमलावर चोर चार खस्सी सहित गाड़ी लेकर भाग गये. गोली की आवाज सुनने और राजाराम झा द्वारा हल्ला करने पर आसपास के लोगों के पहुंचने पर लोगों द्वारा राजाराम झा को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां रविवार सुबह बनगांव थाना प्रभारी सरवर आलम ने अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक संजीव झा भी अस्पताल पहुंचे व जख्मी से मिल बनगांव थाना क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए अज्ञात अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
पीड़ित जख्मी राजाराम झा ने बताया कि शनिवार रात गांव में ही एक जगह निमंत्रण खाकर अपने दरवाजे पर सोया हुआ था. लगभग 1 बजे रात दरवाजे पर कुछ आहट सुनाई देने पर नींद खुली. देखा कि अज्ञात लोग दरवाजे पर बंधी बड़ी-बड़ी खस्सी को उठाकर एक उजले रंग की स्काॅर्पियो पर चढ़ा रहे थे. जब उसे पकड़ कर पूछना चाहा तो उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी.
इससे उसका एक पैर जख्मी हो गया व अज्ञात लोग उस उजले रंग की गाड़ी पर चढ़ कर सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग की तरफ भाग गये. वहीं बनगांव थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि पीड़ित के बयान पर अज्ञात उजले रंग की स्काॅर्पियो नुमा गाड़ी सहित अज्ञात हमलावरों और चोरों की पहचान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement