29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़पीड़ितों के लिए भेजे 44 हजार पैकेट

सहरसा : बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन जिले के दो केंद्रों पर पैकेट निर्माण कार्य तेजी से करा रही है. पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पैकेट मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन तत्परता से लगी है. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल खुद दोनों निर्माण केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं. […]

सहरसा : बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन जिले के दो केंद्रों पर पैकेट निर्माण कार्य तेजी से करा रही है. पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पैकेट मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन तत्परता से लगी है. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल खुद दोनों निर्माण केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं.

जबकि प्रतिनियुक्ति अधिकारियों की टीम शिक्षा एवं जीविका की दीदियां लगातार पैकेट निर्माण कार्य में जुटी है. सरकार के निर्देश के आलोक में पर्व से पूर्व सभी आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन जुटा है. बाढ़ पीड़ित 80 हजार परिवारों में से लगभग आधे से अधिक पीड़ितों तक राहत पैकेट पहुंचा जा चुका है. जिले के वरीय अधिकारियों की निगरानी में पैकेट निर्माण कार्य किया जा रहा है. जानकारी देते आपदा प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि लगभग 44 हजार पैकेट बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत दी जायेगी. जिला प्रशासन इसके लिए दिन रात कार्य कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें