21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बाढ़ पीड़ितों का किया मुआयना

सोनवर्षाराज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरनाथ त्रिपाठी के आदेश पर कोर ग्रुप आपदा के सदस्य डॉ रामजी प्रसाद द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र के मोहनपुर, बेहटा, हरिपुर बांसा एवं रजवाड़ा के महादलित टोला के बाढ़ पीड़ितो का मुआयना किया गया. हरिपुर बांसा महादलित टोला के बाढ़ पीड़ित अब […]

सोनवर्षाराज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरनाथ त्रिपाठी के आदेश पर कोर ग्रुप आपदा के सदस्य डॉ रामजी प्रसाद द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र के मोहनपुर, बेहटा, हरिपुर बांसा एवं रजवाड़ा के महादलित टोला के बाढ़ पीड़ितो का मुआयना किया गया. हरिपुर बांसा महादलित टोला के बाढ़ पीड़ित अब भी सड़क किनारे मचान, पॉलीथिन, बांस बल्ला के सहारे अपना आशियाना बनाये हुए है. जहां उन्हें शुद्व पेयजल की सबसे ज्यादा समस्या हो रही है

. क्योकि अंचल प्रशासन द्वारा लगाया गया चापानल शिविर बंद होते ही उखाड़ लिया गया था. इस बाबत कोर ग्रुप आपदा के सदस्य डॉ रामजी प्रसाद द्वारा पीड़ितों को जल्द ही चापानल लगाये जाने का आश्वासन दिया गया. साथ ही उनके द्वारा न्यायायिक विधिक योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि बाढ़ का पानी निकल चुका है. लेकिन बाढ़ के बाद की समस्याएं कम नहीं हुई है. इसके लिए सामूहिक सहयोग की अपेक्षा है. मौके पर स्थानीय पीएचसी के चिकित्सक उदयानंद पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें