सहरसा : सोमवार को राज्य सरकार द्वारा दिये निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फूड पैकेट का वितरण बाढ़ पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ किया जा रहा है. जिले के महिषी अंचल के मनोवर पंचायत, नवहट्टा अंचल के केदली पंचायत, सलखुआ अंचल के साम्हरखुर्द पंचायत तथा सिमरी बख्तियारपुर अंचल के कठडुमर पंचायत में फूड पैकेट वितरण का कार्य चल रहा है. एक पंचायत में वितरण समाप्त होने के बाद हीं दूसरे पंचायत में वितरण प्रारंभ किया जायेगा. जिला मुख्यालय में इंडोर स्टेडियम तथा आऱएम कॉलेज में फूड पैकेट तैयार किये जा रहे हैं. फूड पैकेट में दी जाने वाली सामग्री चावल-06 किलो, दाल 01 किलो, नमक आधा किलो, चना 01 किलो, सोया बड़ी आधा किलो, चीनी आधा किलो, हल्दी का छोटा पैकेट, हैलोजन टेबलेट शामिल है.
Advertisement
प्रभावित परिवारों के बीच फूड पैकेट वितरित
सहरसा : सोमवार को राज्य सरकार द्वारा दिये निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फूड पैकेट का वितरण बाढ़ पीड़ित परिवारों के सहायतार्थ किया जा रहा है. जिले के महिषी अंचल के मनोवर पंचायत, नवहट्टा अंचल के केदली पंचायत, सलखुआ अंचल के साम्हरखुर्द पंचायत तथा सिमरी बख्तियारपुर अंचल […]
सिमरी बख्तियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, सलखुआ प्रखंड के बहूरवा मध्य विद्यालय केंद्र पर बाढ़ प्रभावित परिवार के बीच फूड पैकेट का वितरण अनुमंडल पदाधिकारी सुमन साह, कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने पीड़ित परिवार को वितरण किया. अनुमंडल पदाधिकारी सुमन साह ने बताया कि 27 अगस्त से 5 केंद्रों पर फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है.
जिसमें सलखुआ प्रखंड में साम्हरखुर्द कबीरपुर एवं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के कठडूमर पंचायत के कठडूमर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं आगरदह में प्रखंड विकास पदाधिकारी विभेष आनंद के नेतृत्व में वितरण किया जा रहा है. वहीं सलखुआ प्रखंड के बहुरवा केंद्र पर कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर एवं सलखुआ प्रखंड में 5 केंद्र चलाये जा रहे हैं. जिसमें बहुरवा साम्हरखुर्द, कबीरपुर, कठडुमर एवं आगरदह में करीब 5 हजार फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है. कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि केंद्र पर सोमवार को 397 पैकेट का वितरण किया जा चुका है. बाकी बचे लोगों के बीच वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement