17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या होती रहती है, मैं क्या कर सकता हूं

थानाध्यक्ष पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप सिमरी : बख्तियारपुर थानाध्यक्ष पर फरियादी के साथ थाना में अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाले ने एसपी सहरसा को पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगायी है. नगर पंचायत के आजाद नगर गंज निवासी शमशाद अहमद उर्फ चुन्नू ने एसपी सहरसा को दिये आवेदन […]

थानाध्यक्ष पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप
सिमरी : बख्तियारपुर थानाध्यक्ष पर फरियादी के साथ थाना में अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है. आरोप लगाने वाले ने एसपी सहरसा को पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगायी है.
नगर पंचायत के आजाद नगर गंज निवासी शमशाद अहमद उर्फ चुन्नू ने एसपी सहरसा को दिये आवेदन में शमशाद अहमद ने कहा है कि मेरे साथ की गयी जालसाजी एवं जानमाल की क्षति पहुंचाने की धमकी मिलने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए इसी माह के 19 अगस्त को आपके कार्यालय में लिखित आवेदन दिया था. उसी आवेदन पर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए 24 तारीख को थानाध्यक्ष बख्तियारपुर द्वारा बुलाया गया. सुबह नौ बजे थानाध्यक्ष से जाकर मिला. मैंने थानाध्यक्ष को जमीन से जुड़े दस्तावेज दिखाये और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी. लेकिन थानाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी हत्याएं होती रहती हैं. मै क्या कर सकता हूं. उसके बाद मेरे सबूतों को टेबल के नीचे फेंक दिया. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि अगर परिवार के साथ किसी प्रकार का हादसा होता है तो उसकी सारी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष की होगी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत से पूछे जाने पर बताया कि आवेदक के सभी आरोप बेबुनियाद हैं. जिन लोगों पर आवेदक द्वारा आरोप लगाया जा रहा हैं वे सभी यहां से बाहर रहते हैं. मामला जनता दरबार में है और बाढ़ की वजह से जनता दरबार लंबित है. जैसे ही जनता दरबार शुरू होगा, कार्यवाही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें