पतरघट : ओपी क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी पंचायत के अंतर्गत मुख्य नदी में वार्ड नंबर तीन बस्ती निवासी 18 वर्षीय अनोज कुमार शर्मा गुरुवार की सुबह पिपरा घाट नदी में अपने एक साथी के साथ नदी पार कर रहा था. जहां पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से डूबने से मौत हो गयी. जबकि उसका एक अन्य साथी पानी से बच निकलने में कामयाब रहा. उनके बाहर निकलते ही हल्ला किये जाने पर हल्ला की आवाज सुन कर स्थानीय लोग नदी किनारे जुट कर मृतक युवक के शव को स्थानीय लोगों एवं स्थानीय गोताखोर द्वारा निकालने का हरसंभव प्रयास किया गया. लेकिन समाचार प्रेषण तक मृतक युवक के शव का कहीं अता पता नहीं चल सका था. जवान बेटे की मौत से मृतक की मां, भाई सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था.
मृतक अनोज शर्मा राम जानकी उच्च विद्यालय पिपरा में दसवीं वर्ग का छात्र था. घटना की सूचना पाते ही बीपीआरओ राकेश रंजन, अंचल निरीक्षक अनिल मिश्रा, अवर निरीक्षक कांति प्रसाद यादव, सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, स्थानीय मुखिया रेखा देवी, सरपंच किरण देवी, पूर्व मुखिया शैलेंद्र कुमार, राजद के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष तेजनारायण यादव, सत्येंद्र सिंह, गोपाल जी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मृतक के लाश को नदी से निकाले जाने की आस में घटना स्थल पर जमे हुए थे तथा परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. इस बाबत ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक की लाश को नदी से निकाले जाने के लिए सिमरी बख्तियारपुर से एसडीआरफ की टीम का घटना स्थल पर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. जहां लाश मिलते ही परिजनों के लिखित आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.