21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी के किनारे से मिट्टी काट कर हो रहा विलेज प्रोटेक्शन

एनसी से एक मीटर हट कर मिट्टी काट कर रोज लाखों रुपये का हो रहा एनसी क्रेट, समा रहा कोसी में नवहट्टा : कोसी नदी के कटाव के आक्रामक रुख को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने केदली पंचायत के असैय चाही गांव को बचाने के लिए विलेज प्रोटेक्शन का कार्य तीन सौ मीटर की […]

एनसी से एक मीटर हट कर मिट्टी काट कर रोज लाखों रुपये का हो रहा एनसी क्रेट, समा रहा कोसी में

नवहट्टा : कोसी नदी के कटाव के आक्रामक रुख को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने केदली पंचायत के असैय चाही गांव को बचाने के लिए विलेज प्रोटेक्शन का कार्य तीन सौ मीटर की लंबाई में शुरू किया. जो महज खानापूर्ति दिख रहा है. वो इसलिए कि जहां नदी के कटाव को रोकने के लिए एनसी किया जा.रहा है. वहीं एनसी से एक मीटर हटकर मिट्टी काटाकर रोज लाखों रुपये का एनसी क्रेट किया जा रहा है. जो कुछ ही समय में कोसी में समाता जा रहा है. आखिर कोसी नदी को जल संसाधन विभाग के अभियंता निमंत्रण दे रहे है कि आप आगे बढ़ते रहो, हम एनसी करते रहेंगे. कहानी वही है आ बैल मुझे मार वाली.
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार व कनीय अभियंता अरविंद साहु की देखरेख में विलेज प्रोटेक्शन का कार्य विगत दिनों से होता आ रहा है. जब विलेज प्रोटेक्शन का कार्य असैय गांव में जल संसाधन विभाग ने शुरू किया तो एक दर्जन गांव का कटाव हुआ था. लेकिन जल संसाधन विभाग के कार्य शुरू करने के बाद अब तक तीन दर्जन से अधिक घर का कटाव हुआ. आखिर कैसे कटाव रुकेगा. क्योंकि विभाग के अभियंता तो खुद नदी के एक मीटर पूरब से मिट्टी काटकर नदी को पूरब की दिशा में बढ़ने का न्यौता दे रही है. कनीय अभियंता अरविंद साहु ने बताया कि 16 पीस परकोपाइन वाला पीलर भी नदी में लगाया गया है. जो कटाव स्थल पर कहीं नजर नहीं आया. बुधवार को देबो मंडल, महेश्वर मंडल, मिथिलेश यादव के घर का कटाव कर दिया. जाप प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने बताया कि जल संसाधन विभाग के द्वारा विलेज प्रोटेक्शन का कार्य किया जा रहा है. संवेदक नदी के किनारे से मिट्टी काटकर एनसी कर रहे हैं तो स्वाभाविक है कि नदी अपनी रफ्तार पूरब की दिशा में बढ़ाती जायेगी और लोगों का घर नदी में समाता ही जायेगा. इस बाबत जल संसाधन विभाग चंद्रायण डिविजन के कार्यपालक अभियंता सईद अहमद ने बताया कि मैं अभी वहीं जा रहा हूं. यदि नदी किनारे से मिट्टी काटकर कार्य किया जा रहा है तो कार्य रोक दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें