सहरसा : स्टेशन पर जीआरपी के हवलदार अजीत पासवान व पीटीसी सिपाही सत्येंद्र राम को अवैध वसूली करना महंगा पड़ गया. वसूली करते वीडियो सोशल साइट्स पर रविवार की रात से वायरल होने लगा. इसके बाद रेलवे के स्थानीय अधिकारी से लेकर वरीय अधिकारी तक मामले की सच्चाई जानने में जुट गये. ट्विटर के माध्यम से मामले की जानकारी रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को भी दी गयी. इसके बाद मामले की तहकीकात शुरू हुई तो मामला सहरसा
Advertisement
सहरसा में वसूली करते जीआरपी का वीडियो वायरल, निलंबित
सहरसा : स्टेशन पर जीआरपी के हवलदार अजीत पासवान व पीटीसी सिपाही सत्येंद्र राम को अवैध वसूली करना महंगा पड़ गया. वसूली करते वीडियो सोशल साइट्स पर रविवार की रात से वायरल होने लगा. इसके बाद रेलवे के स्थानीय अधिकारी से लेकर वरीय अधिकारी तक मामले की सच्चाई जानने में जुट गये. ट्विटर के माध्यम […]
सहरसा में वसूली…
जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो का निकला. इसमें स्थानीय रेल थाना के हवलदार अजीत पासवान व पीटीसी सिपाही सत्येंद्र राम को सामान लेकर आये लोगों से अवैध वसूली करते पाया गया. मामले की सूचना मिलते ही कटिहार रेल के पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और दोनों पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज
एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना में थानाध्यक्ष मो मोजम्मिल के बयान पर दोनों आरोपित हवलदार अजीत पासवान व पीटीसी सिपाही सत्येंद्र राम पर धमकी व धौंस दिखा कर पैसा वसूलने का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे हैं. मालूम हो कि एसपी ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा रेल डीएसपी अंजनी झा को दिया है. जल्द ही वे सहरसा पहुंच मामले की तहकीकात कर सकते हैं.
क्या था मामला
सोशल साइट्स पर वायरल वीडियो में प्लेटफॉर्म पर दोनों आरोपित, एक अनजान व्यक्ति व एक कुली को दिखाया गया है. इसमें ब्लू शर्ट पहने व्यक्ति का बगल में कई कार्टून सामान पड़ा है. अपने हाथ से आरोपित को पैसा देता है. इसके बाद दोनों आरोपितों में से एक अपने हाथ में रुपये लेकर गिनना शुरू करता है. इसी दौरान कुली भी आता है. एक आरोपित उससे कुछ कहता है, तो कुली अपने जेब से पैसा निकाल कर उसे देता है. इसके बाद दोनों वहां से निकल जाते हैं. इस दौरान एक व्यक्ति ने पूरे मामले को अपने कैमरे में कैद कर लिया और रविवार की देर शाम उसे सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया.
दोनों को निलंबित कर दिया गया है. रेल थाना में दोनों पर रंगदारी का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
उमाशंकर प्रसाद, रेल एसपी, कटिहार
वरीय अधिकारी के निर्देश पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. घटना के बाद से दोनों फरार है.
मो मोजम्मिल, रेल थानाध्यक्ष, सहरसा
जीआरपी के हवलदार अजीत पासवान व पीटीसी सिपाही का प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल
कटिहार रेल एसपी ने दोनों को किया निलंबित, कहा दोनों पर दर्ज होगा रंगदारी का मामला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement