एएनएम स्कूल के हॉस्टल की घटना
Advertisement
मोबाइल चोरी, छात्राओं ने मारा ताला
एएनएम स्कूल के हॉस्टल की घटना सहरसा : एएनएम स्कूल में लगातार चोरी की घटना से आक्रोशित छात्राओं ने गेट को अंदर से बंद कर बरामदा पर धरना पर बैठ गयी. छात्राओं ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि बीती रात हॉस्टल के कमरे से खिड़की की तरफ से मोबाइल की चोरी हो गयी. छात्राओं ने […]
सहरसा : एएनएम स्कूल में लगातार चोरी की घटना से आक्रोशित छात्राओं ने गेट को अंदर से बंद कर बरामदा पर धरना पर बैठ गयी. छात्राओं ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि बीती रात हॉस्टल के कमरे से खिड़की की तरफ से मोबाइल की चोरी हो गयी. छात्राओं ने कहा कि अक्सर चोरी की घटना होती है. अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते है. शिकायत करने पर छात्राओं से ही जुर्माना वसूला जाता है. इस दौरान प्रभारी प्राचार्या जैंसी थामस सहित अन्य कर्मियों को अंदर नहीं आने दिया गया.
जिसके बाद प्राचार्या ने मामले की जानकारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह सहित अन्य को दी. सिविल सर्जन के निर्देश पर नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार स्कूल पहुंच छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्रा कोई बात सुनने को तैयार नहीं थी. जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह, डीपीएम आसीत रंजन सहित अन्य स्कूल पहुंचे व छात्राओं को समझा बुझा शांत कराया.
समस्या का हो निदान: छात्राओं ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि सभी खिड़की का शीशा टूटा है. जिससे चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं वार्डन के नहीं रहने के कारण मोबाइल रखना उनलोगों की मजबूरी है. छात्राओं ने कहा कि प्राचार्या के अलावे मात्र एक शिक्षिका है. जिससे पूरी पढ़ाई भी संभव नहीं हो पाती है. वहीं परीक्षा में कम अंक या पास नहीं करने पर छात्राओं से ही स्पष्टीकरण पूछ जुर्माना वसूला जाता है. चापाकल व आरओ कई दिनों से खराब है, लेकिन उसे दुरुस्त कराने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. छात्राओं ने कहा कि रात में एक गार्ड के हवाले सभी 86 छात्राओं को छोड़ दिया जाता है.
छह जवानों की होगी तैनाती
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने छात्राओं की समस्या को सुन ग्राउंड फ्लोर के खिड़की में अविलंब शीशा लगाने, पंखा, आरओ व चापाकल को दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया. सीएस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात गार्ड में से छह गार्ड की ड्यूटी एएनएम स्कूल में करवाने का निर्देश डीपीएम आसीत रंजन को दिया. उन्होंने कहा कि छात्राओं की समस्या को लेकर विभाग को लिखा गया है. स्थानीय स्तर पर जो निदान होगा उसे अविलंब कराया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement