कहरा : बुधवार को कोसी क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय बनगांव कृष्ण जन्माष्टमी मेला का समापन श्रद्धा एवं भक्तिपूर्ण के साथ देवताओं के बनाये गये प्रतिमाओं को मनोर नदी में विर्सजन के साथ संपन्न हो गया.
लोक देवता संत लक्ष्मीनाथ गोसाई ने यहां मेला की शुरुआत की थी. आसपास के कई गांव से हजारों श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने एवं मेला देखने आते हैं. विसर्जन से कबड्डी का आयोजन गया. जिसमें बुजुर्ग ग्रामीणों से लेकर नवयुवकों ने भी हिस्सा लिया. प्रतिमा विसर्जन से पूर्व प्रतिमाओं पर चढ़ाये गये प्रसाद को श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया. मौके पर मेला कमेटी और ग्रामीणों के सहयोग से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें सफल बच्चों को पुरस्कृत भी किया.