कोसी की धरती पर पहुंचे शरद, कहा
Advertisement
महागठबंधन रुपी धरोहर को नहीं बचाने का है अफसोस
कोसी की धरती पर पहुंचे शरद, कहा मैं महागठबंधन के साथ हूं, असली पार्टी मेरे साथ संवाद यात्रा में पहुंचे शरद यादव का सहरसा, सुपौल में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत सहरसा/सुपौल : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव शनिवार को कोसी पहुंचे. सुपौल सीमा में प्रवेश करते ही समर्थकों ने उनका स्वागत किया. कई […]
मैं महागठबंधन के साथ हूं, असली पार्टी मेरे साथ
संवाद यात्रा में पहुंचे शरद यादव का सहरसा, सुपौल में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
सहरसा/सुपौल : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव शनिवार को कोसी पहुंचे. सुपौल सीमा में प्रवेश करते ही समर्थकों ने उनका स्वागत किया. कई जगहों पर सभाओं को संबोधित करते हुए शरद ने कहा कि सीएम नीतीश अवसरवादी नेता हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने साजिश के तहत महागठबंधन सरकार को अस्थिर किया.
महागठबंधन रुपी धरोहर…
मैं महागठबंधन के साथ हूं. सरकारी जेडीयू नीतीश के साथ है और असली पार्टी मेरे साथ. बिहार से शुरू हुई संवाद यात्रा देश के अन्य हिस्सों में भी जायेगी और भाजपा का असली चेहरा लोगों के सामने लायेंगे. शरद ने कहा कि बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए महागठबंधन को जिस प्रकार आशीर्वाद दिया था. मुझे अफसोस है कि आपके उस धरोहर को नहीं बचा सका. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राज्य में घटित घटना से जनता जितनी दुखी है, उतना मैं भी हूं. उन्होंने कहा कि जनता की पीड़ा आपस में साझा करने सड़क पर निकल पड़ा हूं. मौजूद लोगों से अपील करते हुए शरद ने कहा कि भले ही कुछ लोगों ने महागठबंधन को तोड़ने का काम किया है, लेकिन जनता प्रतिज्ञा ले कि जमीनी स्तर पर महागठबंधन कायम रहेगा. इस दौरान शरद के साथ पूर्व मंत्री रमई राम, प्रो चंद्रशेखर, विधान पार्षद तनवीर हसन भी शामिल रहे.
राज्यसभा में शरद की जगह आरसीपी होंगे जदयू के नेता
नयी दिल्ली . बिहार में जदयू-भाजपा गंठबंधन की सरकार बनने के बाद से बगावती तेवर अपनानेवालों नेताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है. अली अनवर को जदयू के संसदीय दल से निलंबित करने के बाद अब पार्टी ने शरद यादव पर सख्ती की है. पार्टी ने शरद यादव की जगह राज्यसभा में आरसीपी सिंह को संसदीय दल का नया नेता चुना है. इसी कड़ी में शनिवार को जदयू के सभी सांसदों ने उपराष्ट्रपति व राज्यसभा
राज्यसभा में शरद…
के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर सभी सांसदों के हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपा. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि शरद को हटाया नहीं गया है, बल्कि उनकी जगह आरसीपी सिंह को दी गयी है. दरअसल, बिहार में जब से जदयू -भाजपा के गठबंधन की सरकार बनी है, तब से ही शरद नाराज चल रहे हैं. वहीं, केरल के एमपी वीरेंद्र कुमार भाजपा से गंठजोड़ करने के पार्टी के फैसले से खुद को अलग कर चुके हैं.
शरद चला रहे हैं जनसंवाद : महागंठबंधन तोड़ने से नाराज चल रहे शरद यादव इस समय बिहार दौरे पर हैं. जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा है कि वे महागंठबंधन से अलग नहीं होंगे. हालांकि, जदयू की ओर से उन्हें 19 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बुलाया गया है, ताकि वह अपना पक्ष रख सकें.
शाह ने एनडीए में शामिल होने का निमंत्रण दिया
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. शाह ने ट्वीट में कहा कि मैं जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से अपने आवास पर शुक्रवार को मिला. मैंने जदयू को एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. संभावना है कि जदयू 19 अगस्त को पटना में होनेवाली अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए में शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी देगा. सूत्रों के मुताबिक जदयू केंद्रीय कैबिनेट में भी शामिल हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement