21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास करने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए

सहरसा : जनसरोकार की जिम्मेवारियों के तहत प्रभात खबर के अभियान वोट करें देश गढ़ें के तहत गुरुवार को स्टेशन द्वार के निकट कोसी क्षेत्र के विभिन्न लोगों के बीच परिचर्चा आयोजित की गयी. परिचर्चा में मतदाताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा चाहिए जो अविकसित व पिछड़े कोसी क्षेत्र का कायाकल्प कर सके. मानव शक्ति […]

सहरसा : जनसरोकार की जिम्मेवारियों के तहत प्रभात खबर के अभियान वोट करें देश गढ़ें के तहत गुरुवार को स्टेशन द्वार के निकट कोसी क्षेत्र के विभिन्न लोगों के बीच परिचर्चा आयोजित की गयी. परिचर्चा में मतदाताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा चाहिए जो अविकसित व पिछड़े कोसी क्षेत्र का कायाकल्प कर सके.

मानव शक्ति होने के बावजूद स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है. इसके बावजूद अभी तक जनप्रतिनिधियों ने उद्योग लगाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. जबकि चुनाव के समय आश्वासन दिया जाता है. लोगों ने कहा कि राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव है, नतीजतन बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए भी दूसरे प्रदेशों पर निर्भर रहना पड़ता है. इस वजह से गरीब परिवार के मेधावी छात्रों को परेशानी होती है.

परिचर्चा में शामिल हुए युवाओं ने बताया कि शहर में मनोरंजन का कोई साधन नहीं है. युवाओं का कहना था कि बैकिंग सिस्टम बदतर है, र्जु रतमंद लोगों को शिक्षा व रोजगार के लिए ऋण नहीं मिल पाता है. इस वजह से लोग हताश है. उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जनप्रतिनिधि व सरकार उदासीन बने हुए हैं. युवाओं का कहना है कि चुनाव में ऐसे जनप्रतिनिधियों को वोट करेंगे जो सभी समस्याओं का समाधान करने की बात करेगा. युवाओं का मानना है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में होने वाले वोटिंग से अच्छे व्यक्तित्व वाले जनप्रतिनिधि का चुनाव किया जा सकता है.

घोषणापत्र का रखे ध्यान

परिचर्चा में शामिल लोगों का कहना था कि चुनाव के समय नेता बड़ी तादाद में दल बदल करते हैं. जबकि मतदाता व्यक्ति विशेष के साथ-साथ राजनीतिक दलों के घोषणापत्र को भी प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में जनता के बीच रहने वाले नेताजी का व्यक्तित्व भी अहम स्थान रखेगा.

भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं

कोसी के युवा मतदाता भ्रष्टाचार नहीं विकास की बातें करते हैं. उनका मानना है कि सभी क्षेत्रों में विकास की दरकार है. अपराध व दागी कृत्यों में शामिल प्रत्याशियों को तरजीह नही दी जायेगी. स्वच्छ चरित्र के प्रत्याशियों को लोकतंत्र में मौका मिलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें