सहरसा : खुले में शौचमुक्त कार्यक्रम में पतरघट प्रखंड अंतर्गत गोलमा पहुंचे जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कार्यक्रम के बाद कई विद्यालयों का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितता पकड़ी गयी. गोविंद मध्य विद्यालय गोलमा में जांच के क्रम में कई शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया. इनमें काजल कुमारी, अर्पणा कुमारी, राकेश कुमार सहित प्रधानाध्यापक का भी वेतन बंद कर दिया गया है. स्कूल के बच्चे ड्रेस में नहीं थे.
साथ ही बच्चों को प्रार्थना नहीं जानने के कारण प्रधानाध्यापक का वेतन बंद किया गया है. जबकि अन्य शिक्षक कुमुद रंजन, रणवीर कुमार, विसंबर कुमार, राममोहन सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव, बंटी कुमार सिंह आदि का वेतन बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी श्री गुंजियाल ने पतरघट के बीइओ से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. जानकारी देते सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने बताया कि प्रधानाध्यापक को शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए एक महीने का समय दिया गया है. समय के बाद पुन: इन विद्यालयों की जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी श्री गुंजियाल ने बच्चों के वर्ग पहुंच कर उनसे अहम जानकारी भी ली.