सौरबाजार : थाना क्षेत्र के सूहथ पंचायत के अर्राहा गांव निवासी संतोष कुमार नामक युवक की स्पेलेंडर बाइक को बीते रविवार की देर रात अज्ञात लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर की स्पेलेंडर (रंग काला) को अपराधियों ने बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य सड़क मार्ग के अजगैबा गांव के समीप मां ईंट भट्ठा के पास से शस्त्र का भय दिखाकर लूट लिया. पीड़ित बाइक के मालिक ने बताया कि सोनवर्षाराज की ओर से आ रहा था.
उसी दौरान रात्रि करीब 10 बजे पूर्व से घात लगाये बैठे अपराधियों ने शस्त्र का भय दिखा कर रोककर बाइक लूट ली. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निशानदेही स्थलों पर सघन छापेमारी शुरू कर दी है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि लुटेरों की शिनाख्त कर ली गयी है. बहुत जल्द ही बाइक बरामद कर ली जायेगी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन की सघन छापेमारी जारी रहने की बात कही जा रही है.