17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजगैवा में हथियार दिखा लूट ली बाइक

सौरबाजार : थाना क्षेत्र के सूहथ पंचायत के अर्राहा गांव निवासी संतोष कुमार नामक युवक की स्पेलेंडर बाइक को बीते रविवार की देर रात अज्ञात लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर की स्पेलेंडर (रंग काला) को अपराधियों ने बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य सड़क मार्ग के अजगैबा गांव के समीप […]

सौरबाजार : थाना क्षेत्र के सूहथ पंचायत के अर्राहा गांव निवासी संतोष कुमार नामक युवक की स्पेलेंडर बाइक को बीते रविवार की देर रात अज्ञात लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर की स्पेलेंडर (रंग काला) को अपराधियों ने बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य सड़क मार्ग के अजगैबा गांव के समीप मां ईंट भट्ठा के पास से शस्त्र का भय दिखाकर लूट लिया. पीड़ित बाइक के मालिक ने बताया कि सोनवर्षाराज की ओर से आ रहा था.

उसी दौरान रात्रि करीब 10 बजे पूर्व से घात लगाये बैठे अपराधियों ने शस्त्र का भय दिखा कर रोककर बाइक लूट ली. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निशानदेही स्थलों पर सघन छापेमारी शुरू कर दी है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि लुटेरों की शिनाख्त कर ली गयी है. बहुत जल्द ही बाइक बरामद कर ली जायेगी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन की सघन छापेमारी जारी रहने की बात कही जा रही है.

33 वर्षीय युवक लापता
सौरबाजार. थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांववासी हरेराम महतो का 33 वर्षीय दामाद छोटू राय पिछले पंद्रह दिनों से लापता बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, लापता युवक गुजरात प्रांत से मजदूरी कर वापस आ रहा था. उसी क्रम में उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया. फलस्वरूप वह रास्ता भटक गया. वह मूलतः कोपरिया टोला वार्ड नंबर 14 सरौजा का रहने वाला है. जिसका ससुराल सौर बाजार थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव के हरेराम महतो के घर में है.
उद्घाटन आज
सहरसा : दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उद्घाटन मंगलवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह करेंगे. यह जानकारी एसएमसी मो मजहरूल हसन ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें