सहरसा : स्थानीय गंगजला वार्ड 16 स्थित अशोक कुमार वर्मा के सूने आवास से शुक्रवार की रात्रि चोरों ने लाखों के समान व जेवरात की चोरी करी ली. जानकारी देते गृहस्वामी श्री वर्मा ने बताया कि इलाज के क्रम में सपरिवार दिल्ली गये थे. घर के ऊपर वाले भाग में एक छात्र रहता था. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह छात्र सागर कुमार जब नीचे उतरा तो घर के ग्रिल सहित भीतर के कमरे का ताला टूटा देख तत्काल इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जानकारी के बाद वे लोग वापस घर आये तो टीवी, इनवर्टर, लैपटॉप, चांदी के जेवरात सहित पीतल के बरतन, बहुमूल्य कपड़े सहित अन्य की चोरी कर ली गयी है
. चोरों ने पूरे घर के समान को बिखेर दिया था. उन्होंने बताया कि लगभग दो लाख रुपये के समान की चोरी कर ली गयी है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. चोरी की घटना के बाद वहां मौजूद समाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत झा टीपू ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता से शहर में चोरी की घटना पर विराम नहीं लग पा रहा है. रोज कहीं न कहीं भीषण चोरी हो रही है और पुलिस न तो चोरी गये सामान को बरामद कर पा रही है और न ही चोर पकड़े जा रहे हैं. उन्होंने पुलिस से चोरी की बढ़ती जा रही घटना पर विराम लगाने सहित चोरी गयी सामान की बरामदगी करने की मांग की है.