18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में कुदाल से वार कर भाई की हत्या

सिमरी बख्तियारपुर : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के कुमेदान टोला वार्ड नंबर 3 में जमीन विवाद में मारपीट कर व कुदाल से प्रहार कर भाई ने भाई को मार डाला. मामले को लेकर मृतक के पुत्र अजीत कुमार ने बख्तियारपुर थाने में हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में बताया कि […]

सिमरी बख्तियारपुर : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के कुमेदान टोला वार्ड नंबर 3 में जमीन विवाद में मारपीट कर व कुदाल से प्रहार कर भाई ने भाई को मार डाला. मामले को लेकर मृतक के पुत्र अजीत कुमार ने बख्तियारपुर थाने में हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में बताया कि रविवार की शाम 5:30 बजे अपने पिता राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू शर्मा के साथ दुकान पर बैठे थे.

इसी समय मेरे चाचा राम प्रसाद शर्मा, संतोष कुमार, अजीत कुमार व मेरी चाची मिल कर घर के बगल के फाटक में बंदी दे रहे थे. इसे रोकने के लिए सबसे पहले मेरे पिताजी आगे बढ़े, तो हम तीनों भाई भी वहां पहुंचे. संतोष कुमार ने मेरे पिता को उठा कर पटक दिया तथा कुदाल से सिर पर वार किया. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हम लोग बचाने बढ़े तो राम प्रसाद शर्मा ने मेरे ऊपर भी कुदाल से जानलेवा हमला किया. घटना को अंजाम देकर सभी लोग घर से भाग गये. थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें