Advertisement
दो अर्थमूवर किये आग के हवाले
पुलिस ने सख्ती से निबटने का दिया संकेत सासाराम नगर : शहर की सीमा से सटे मिश्रीपुर गांव में सरकारी भूमि पर बने मकान को तोड़ने गयी पुलिस पर दर्जनों ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमले में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. यही नहीं, ग्रामीणों ने दो अर्थमूवरों को भी आग के हवाले कर दिया. […]
पुलिस ने सख्ती से निबटने का दिया संकेत
सासाराम नगर : शहर की सीमा से सटे मिश्रीपुर गांव में सरकारी भूमि पर बने मकान को तोड़ने गयी पुलिस पर दर्जनों ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हमले में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. यही नहीं, ग्रामीणों ने दो अर्थमूवरों को भी आग के हवाले कर दिया.
हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मिश्रीपुर गांव निवासी शिवजी पासवान ने गांव में स्थित सरकारी भूमि पर दो मंजिला मकान बनवाया है. शुरूआत में मकान निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था, लेकिन शिवजी पासवान ने मकान बनवा लिया. इसके खिलाफ पड़ोसी राम अवतार पासवान ने वर्ष 2015 में उच्च न्यायालय पटना में जनहित याचिका दायर की थी.
कोर्ट के आदेश पर शनिवार को अवर समाहर्ता गयन कुमार के नेतृत्व में पुलिस वहां पहुंची थी. कार्रवाई शुरू होते ही विरोध किया गया, लिहाजा पुलिस को लौट जाना पड़ा था. रविवार को अधिकारियों की टीम नगरपरिषद सासाराम व नगर पंचायत नोखा से दरो जेसीबी लेकर कार्रवई के लिए पहुंची. बताया जाता है कि ग्रामीण महिलाओं को आगे कर पुलिस बल हमला कर दिया गया
बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष: हमला में मुफस्सिल थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गये. महिलाओं ने 20 फुट ऊपर से बड़े पत्थर थानाध्यक्ष को लक्ष्य कर फेंके. संयोग अच्छा था कि पत्थर निशाने पर नहीं लगा. लोगों ने अर्थमूवर भी जला दिया. थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी वरीय अधिाकरियों को दी.
सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार व डीएसपी आलोक रंजन बड़ी संख्या में पुलिस बल व दमकल लेकर पहुंचे. तब तक दोनों अर्थमूवर जल चुके थे. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर शिवजी पासवान के रिश्तेदार बिटू पासवान सहित 15 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. सभी शिवजी पासवान के परिजन बताये जाते हैं. उधर, देर शाम चार थानों के अधिकारियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement