Advertisement
नक्सलियों के बंद को लेकर पुलिस अलर्ट
सासाराम नगर : भाकपा माओवादी द्वारा प्रदेश में 28 व 29 मई को बंद की घोषणा को लेकर रोहतास पुलिस अलर्ट पर है. कैमूर पहाड़ी व सोन नद से लगे रास्तों पर सीआरपीएफ के सहयोग से पुलिस नजर रख रही है. सीआरपीएफ के जवान बाइक से पहाड़ व जंगली रास्तों पर गश्त लगा रहे हैं. […]
सासाराम नगर : भाकपा माओवादी द्वारा प्रदेश में 28 व 29 मई को बंद की घोषणा को लेकर रोहतास पुलिस अलर्ट पर है. कैमूर पहाड़ी व सोन नद से लगे रास्तों पर सीआरपीएफ के सहयोग से पुलिस नजर रख रही है. सीआरपीएफ के जवान बाइक से पहाड़ व जंगली रास्तों पर गश्त लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि मुंगेर व्यवहार न्यायालय द्वारा 25 मई को पांच नक्सलियों को फांसी की सजा सुनायी गयी थी. इसके विरोध में नक्सलियों ने शनिवार को एक पत्र जारी कर 28 व 29 मई को बंद का एलान किया है. नक्सलियों द्वारा बंद का एलान मुंगेर, लखीसराय, जमूई, भागलपुर व बांका जिले में किया गया है. इसके मद्देनजर पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है.
जारादाग नक्सलियों का सेफ जोन: नौहट्टा. थाना क्षेत्र अंतर्गत जारादाग को रोहतास का कश्मीर कहा जाता है. जानकार बताते हैं कि इस क्षेत्र की भौगोलिक बनावट कश्मीर की वादियों की तरह है. ऊंचे पहाड़ घने जंगल व तीन सौ मीटर की दूरी पर सोन नदी. जारादाग में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश व तीस किलोमीटर की दूरी पर मध्यप्रदेश की सीमा जुड़ती है. घने जंगल व पहाड़ी घाटी में वनवासी भी जाने से कतराते हैं. कहा जाता है कि इस जंगल में अगर कोई रास्ता भटक जाएं, तो वापसी मुश्किल से होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement