रोहतास : बिहार के रोहतास में नासरीगंज के सवारी गांव में 18 अप्रैल की देर रात को दुल्हा को मिर्गी का दौरा पड़ने से दुल्हन ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया. उक्त गांव के बसावन अंसारी के यहां बीती रात उनकी लड़की की बरात सासाराम के तकिया से आयी थी. तकिया के आशिक अंसारी अपने बेटे सरफराज को दुल्हा बनाकर बरातियों का गर्मजोशी से स्वागत व सेवा सत्कार किया. विधि-विधान से निकाह भी हुआ.
बरातियों ने लजीज खाने भी खाया और विश्राम भी किया. लेकिन ठीक अहले सुबह जब रस्म के लिए दुल्हा अपने ससुराल के आंगन में गया, तो चारो तरफ से युवतियाें, सगे सबंधियों व ढेर सारी महिलाओं से घिरे दुल्हा को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह सबके सामने हाथ पैर माने लगा व अंतत: वह मूर्छित हो गया. दूल्हा की स्थिति देख वहां मौजूद दुल्हन व उसकी मां अत्यंत दुखी हुई. फिर क्या था मिर्गी वाले दूल्हा के साथ ससुराल जाने से दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया.
चलती गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला को सुनसान सड़क पर फेंका
काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. बराती स्थिति को देख विदाई से पहले ही पीटने के भय से भाग निकले. आखिरकार नियमानुसार तलाक करवाया गया और लड़का पक्ष ने पंद्रह हजार रुपये हर्जाना के तौर पर लड़की पक्ष का वापस दिया व बिन दुल्हन के ही दूल्हा लौट गया. सूत्रों के अनुसार, उक्त दूल्हे की यह तीसरी शादी थी हर बार ऐसी स्थिति का सामना होने के कारण उसे बिन दुल्हन के ही बैरंग वापस लौटना पड़ता है.