Advertisement
रिटायर्ड कर्मियों से क्वार्टर खाली कराने के लिए भेजा जा रहा नोटिस
जिला पर्षद के क्वार्टर से शराब पकड़े जाने पर अध्यक्ष ने की कार्रवाई सासाराम नगर : जिला पर्षद रिटायर कर्मियों से क्वार्टर को खाली करायेगी. इसके लिए नोटिस भेजा जा रहा है. उक्त बातें जिला पर्षद के अध्यक्ष नथूनी राम ने कहा. रविवार को डाकबंला मार्केट स्थित सरकारी क्वार्टर से शराब के साथ रिटायर कर्मचारी […]
जिला पर्षद के क्वार्टर से शराब पकड़े जाने पर अध्यक्ष ने की कार्रवाई
सासाराम नगर : जिला पर्षद रिटायर कर्मियों से क्वार्टर को खाली करायेगी. इसके लिए नोटिस भेजा जा रहा है. उक्त बातें जिला पर्षद के अध्यक्ष नथूनी राम ने कहा. रविवार को डाकबंला मार्केट स्थित सरकारी क्वार्टर से शराब के साथ रिटायर कर्मचारी रामजीत चौधरी पकड़ा गया था. इस घटना से जिला पार्षद की लापरवाही सामने आयी थी.
सितंबर, 2015 में उक्त कर्मी चपरासी के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी सरकारी क्वार्टर में रहते हुए शराब बेचने का धंधा कर रहा था. इस से पहले भी एक जनवरी, 2017 को यही कर्मी 12 बोतल शराब के साथ करगहर में पकड़ा गया था. इलाके बावजूद उस से क्वार्टर खाली नहीं कराया गया था.
रविवार को 28 बोतल शराब के साथ रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद इस मामले की जानकारी डीडीसी व अध्यक्ष को नहीं थी. प्रदेश में पांच अप्रैल, 2016 से शराब बंदी लागू हैं. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार की सभी मश्निरी सक्रिय है. ऐसे में एक सेवानिवृत कर्मी द्वारा सरकारी क्वार्टर में शराब का धंधा करना हैरान करने वाली बात है. जानकार बताते है कि रामजीत चौधरी को बड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त है. शाम ढलते ही डाकबंगला मार्केट स्थित क्वार्टर में शराब के शौकिनों का जमावड़ा लगता था. इसमें सरकारी कर्मी, नेता व पुलिस विभाग से जुड़े कुछ लोग भी थे. शराब बेचे जाने का स्थानीय दुकानदार विरोध करते थे.
लेकिन, बड़े लोगों का संरक्षण प्राप्त होने के कारण उक्त कमी किसी से डरता नहीं था. इसके पकड़े जाने के बाद डाक बंगला मार्केट में स्थिति तनाव पूर्ण है. कुछ लोग दुकानदारों को धमकी दे रहे हैं. उन्हें शक है कि किसी दुकानदार ने ही पुलिस को सूचना दे कर पकड़वाया है. इस मामले में पुलिस व जिला पर्षद दोनों सख्त कार्रवाई में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement