नगर पर्षद की मेहरबानी से तालाब बना कंपनी का भूखंड
डेहरी कार्यालय : शहर के कैनाल रोड पर जक्खी बिगहा मुहल्ले के सामने स्थित डीएलआर कॉलोनी में दुर्गा मंदिर के उत्तरी हिस्से में वर्षों से जमे नाले के पानी के कारण संक्रमण से होने वाली बीमारी की संभावना बढ़ गयी है. गरमी में भी तालाब का नजारा पेश कर रहे उक्त स्थल पर उठने वाली बदबू के कारण कॉलोनी व जक्खी बिगहा मुहल्ले के लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. मंदिर में पूजा करने जानेवाले श्रद्धालुओं को बदबू के कारण नाक पर रूमाल रखना पड़ता है़
कॉलोनी के खाली पड़े जमीन में नालियों का पानी वर्षों से इक्ट्ठा हो रहा है, लेकिन उसे बाहर निकाल कर नहर में गिराने की व्यवस्था नगर पर्षद द्वारा आज तक नहीं की गयी है. रोहतास उद्योग समूह द्वारा इस संबंध में कई बार नगर पर्षद के कार्यपालक को पत्र लिखा गया. लेकिन, आज तक उक्त समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया. इस संबंध में उद्योग समूह के प्रशासक एआर वर्मा कहते हैं कि कंपनी की जमीन पर कई जगह नगर पर्षद के कर्मियों द्वारा बिना इजाजत लिए कूड़ा डंप किया जा रहा है.
यहीं नहीं खाली पड़े भू-भाग पर नाली का पानी सफाई कर्मियों व अधिकारियों की अनदेखी से जमा है. रोहतास उद्योग समूह द्वारा इस संबंध में कई बार हाइकोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए नगर पर्षद प्रशासन को पत्र लिखा गया, लेकिन स्थिति कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस संबंध में पुन: हाइकोर्ट को अवगत कराया जायेगा.