अनदेखी. नगर पर्षद के अधिकारियों ने साधा मौन
Advertisement
अवैध बैनर व पोस्टरों से बिगड़ी शहर की सूरत
अनदेखी. नगर पर्षद के अधिकारियों ने साधा मौन डेहरी सदर : शहर में इन दिनों अवैध रंग बिरंगे बैनर व पोस्टर लगाये गये हैं. इससे शहर की खूबसूरती पर बट्टा लगा रहा है. जहां-तहां अवैध ढंग से टांगे गये बैनरों व पोस्टरों को नगर पर्षद की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे […]
डेहरी सदर : शहर में इन दिनों अवैध रंग बिरंगे बैनर व पोस्टर लगाये गये हैं. इससे शहर की खूबसूरती पर बट्टा लगा रहा है. जहां-तहां अवैध ढंग से टांगे गये बैनरों व पोस्टरों को नगर पर्षद की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे नगर पर्षद को लाखों के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. शहर के बिजली टेलीफोन के पोल, सार्वजनिक स्थानों व सूचना बोर्ड आदि पर बैनर व पोस्टर चिपका दिया जाता है. लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है. हालांकि, स्थानीय अधिकारी कार्रवाई करने की बात तो करते हैं, लेकिन कार्रवाई का आदेश फाइलों तक ही सिमट कर रह जाता है.
यहां लगे हैं होर्डिंग्स
शहर के अांबेडकर चौक, गांधी चौक, तारबंगला मोड़, स्टेशन रोड आदि जगहों सहित सड़क किनारे बिजली व टेलीफोन के पोल व सार्वजनिक स्थानों पर अवैध ढंग से बैनर व पोस्टर लगाये गये हैं. नगर पर्षद प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण अवैध तरीके से बैनर व पोस्टर लगाने वालों का मनोबल बढ़ा है. इसके कारण जहां-तहां होर्डिंग्स लगाये जा रहे हैं.
होती है परेशानी : टेलीफोन व बिजली पोल पर होर्डिंग टांग दिये जाने से खराबी आने पर उसे दूर करने के लिए उक्त पोल पर चढ़ने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत करना पड़ता है. कभी-कभी तो कर्मी खराबी को बिना दुरूस्त किये वापस चले जाते हैं.
नगर पर्षद को हो रहा लाखों के राजस्व का नुकसान
आये दिन होती है तू-तू, मैं-मैं : बिजली, टेलीफोन के पोल व सार्वजनिक स्थानों, स्ट्रीट लाइटों पर होर्डिंग्स लगाने को लेकर लोग आपस में तू-तू, मैं-मैं करते रहते हैं. इतना ही नहीं कई बार लोग आपस में भीड़ जाते हैं.
कार्रवाई नहीं होने से बढ़ रहा मनोबल
शहर के निवासी आशुतोष कुमार, दीपक कुमार, अशोक प्रसाद, विनोद गुप्ता आदि ने कहा कि शहर में जहां-तहां बिजली टेलीफोन सार्वजनिक स्थान पर अवैध ढंग से बैनर व पोस्टर लगाये जाने से शहर की खुबसूरती बिगड़ रही है. साथ ही नप को राजस्व का क्षति हो रहा. नप प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से अवैध पोस्टर लगाने वाले का मनोबल बढ़ा हुआ है. अाये दिन आंधी पानी के समय गिरने से कई बार दुर्घटनाएं भी हो गयी है.
चिह्नित कर होगी कार्रवाई
नप इओ जमाल अख्तर अंसारी ने कहा कि अवैध तरीके से लगे बैनर व पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध चिह्नित कर कार्रवाई किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement