नगर निकाय चुनाव . नामांकन में उमड़ी भीड़, दर्जनों वाहनों में पहुंचे समर्थकों के साथ आये अभ्यर्थी
Advertisement
67 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन के परचे
नगर निकाय चुनाव . नामांकन में उमड़ी भीड़, दर्जनों वाहनों में पहुंचे समर्थकों के साथ आये अभ्यर्थी बिक्रमगंज : नगर पंचायत के नामांकन के सातवें दिन विभिन्न नगर पंचायत में कुल 28 लोगों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. इसमें कोआथ नगर पंचायत से 20 तथा नासरीगंज नगर पंचायत से कुल आठ तथा नोखा नगर […]
बिक्रमगंज : नगर पंचायत के नामांकन के सातवें दिन विभिन्न नगर पंचायत में कुल 28 लोगों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. इसमें कोआथ नगर पंचायत से 20 तथा नासरीगंज नगर पंचायत से कुल आठ तथा नोखा नगर पंचायत से कुल 39 लोगों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. दावथ प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को नामांकन के सातवें दिन नगर पंचायत, कोआथ के आम चुनाव के लिए विभिन्न वार्डों से 20 प्रत्याशियों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये. दावथ प्रखंड परिसर अभ्यर्थियों के समर्थकों से पूरे दिन खचाखच भरा रहा. अभ्यर्थियों द्वारा अपने साथ दर्जनों वाहनों पर समर्थकों को लाया गया था.
आचार संहिता का खुल्लम खुला उल्लंघन भी किया जा रहा है. इसे देखने के लिए न तो वहां कोई अधिकारी मौजूद थे और न ही कोई कार्रवाई की गयी. निर्वाचन कार्यालय में तीनों टेबुल पर 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन लिया गया. बीडीओ रितेश कुमार स़िह, रूबी सिन्हा, प्रमोद कुमार सहित निर्वाचन कर्मी ने नामांकन के परचे लिये. सीडीपीओ रूबी सिन्हा ने बताया कि वार्ड एक में इंदु देवी, चांदमुनी देवी, वार्ड दो में सोतिया देवी, सुकेशरी देवी, गीता देवी, वार्ड तीन में ललिता देवी,
इंदु देवी, वार्ड चार में रंजीत कुमार, मुन्ना पासवान ने नामांकन के आवेदन जमा किये हैं. जबकि मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने वार्ड पांच के लिए तीसरी बार नामजदगी का परचा दाखिल किया. इसके पहले दो बार इसी वार्ड से पार्षद रह चुके हैं. वार्ड छह से शबनम खातून, वार्ड सात में सुशीला देवी, आठ में बृज बिहारी चौधरी एवं दुर्गेश प्रसाद, नौ में अनिल कुमार चौधरी, 10 में विजय कुमार सिंह, सलामु अंसारी, मो अखलाक अहमद, 11 में बुधराम राम एवं वार्ड संख्या 12 के लिए नीलू कुमारी ने नामजदगी के परचे दाखिल किये.
नासरीगंज प्रतिनिधि के अनुसार नासरीगंज नगर पंचायत के 14 वार्डों के चुनाव के लिए मंगलवार को आठ अभ्यर्थियों ने नामजदगी के परचे दाखिल किये. नासरीगंज प्रखंड कार्यालय पर लिये जा रहे हैं नामांकन के आवेदन में आज छठे दिन खासी भीड़ देखी गयी. नोखा प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत निर्वाचन में मंगलवार को मुख्य पार्षद शोभा देवी,
उप मुख्य पार्षद सहित 39 ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड एक से सुदर्शन सिंह, मोहम्मद नमी, नसुरुद्दीन अंसारी, रघुनाथ सिंह, वार्ड दो से रंजय कुमार, तम्मना खातून, खुर्शीद आलम, मो जमील अंसारी, वार्ड तीन से सोहराब अली, शमीम मसूरी, उमा शर्मा, मोहम्मद गुलाबुद्दीन वार्ड चार से सबाना खातून, सोनिया खातून, वार्ड पांच से मनोज कुमार गुप्ता, इसरत जहां, शांति देवी, वार्ड छह से कांटी देवी,
रानी देवी, गीता देवी, प्रमिला देवी, वार्ड आठ से शाहजहां बीबी, मदीना खातून, जहत परवीन, वार्ड नौ से मुख्य पार्षद शोभा देवी, रेनू कुमारी विमल, वार्ड 10 से विनीता कुमारी, पूजा कुमारी, नसीबन बीबी, 11 से सीता पासवान, शारदा देवी, 12 से केशव राम, उमेश राम, 13 से कुंती देवी, गीता देवी, 14 से इंद्रदेव सिंह, अवधेश चौधरी, सत्य नारायण सिंह, वार्ड 15 से दिनेश कुमार गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया. नगर पंचायत में अब तक कुल 74 नामांकन दाखिल किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement